FaceApp क्या है – What is FaceApp
इस ऐप में आपको तरह तरह के फीचर्स मिलेंगे जैसे - Smiles, Impression, Age, Beards, Hair Colours, Hair Styles, Glasses, Makeup, Filter, Background etc.
Faceapp साल 2017 में लॉन्च हुआ था लेकिन faceapp को पिछले कुछ दिनों में बहुत ज्यादा डाउनलोड किया गया हैं और यह एप्लिकेशन Social Media पर काफी trend चल रहा हैं क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक face चैलेंज कर रहे हैं।
FaceApp कैसे इस्तेमाल करें – How to Use FaceApp
FaceApp को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। बस आपको बाकी एप्प की तरह सबसे पहले आपको Play Store से डाउनलोड करना है। उसके बाद ये आपसे आपकी gallery का access मांगेगा और उसके बाद आप आसानी से एप्प को use कर पाएंगे। आप चाहे तो फेसबुक, इंस्टाग्राम, गैलरी या फिर faceapp द्वारा दी गयी फ्री फोटो का भी इस्तेमाल सकते है। और कैमरा से फोटो क्लिक करके भी एडिट कर सकते है।
और उसके बाद आपको तरह तरह के category दिखेंगे जैसे Smiles, Impression, Age, Beards, Hair Colours, Hair Styles, Glasses, Makeup, Filter, Background आपको जो पसंद आये आप उसको सेलेस्ट कर लीजये और फिर आप कमाल देखेंगे।
इसके अलावा इसमे paid version भी है जिसमे free version के मुताबिक कई अधिक फीचर्स मिलते है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.