सोशल मीडिया क्या है (What is Social Media in Hindi) ?
सोशल मीडिया की विशेषताएँ क्या हैं (What are the Features of Social Media)?
- रजिस्ट्रेशन और लॉग इन करने की सुविधा
- प्रोफाइल बनाने और अपडेट करने की सुविधा (स्टेटस अपडेट,फोटो लगाना इत्यादि)
- मेसेज की सुविधा (टेक्स्ट मेसेज ,चाट, ग्रुप में मेसेज करने की सुविधा)
- गोपनीय सेटिंग
- ग्रुप बनाने और ज्वाइन करने की सुविधा
- पोस्ट,फोटो और विडियो शेयर करने की सुविधा
- साझा किए गए फ़ोटो, पोस्ट, अपडेट, वीडियो और लिंक पर टिप्पणी
- तृतीय पक्षों द्वारा उत्पादित रोचक सामग्री के लिंक साझा करना
सोशल नेटवर्क के प्रकार क्या हैं (What are The Types of Social Media) ?
- सोशल नेटवर्क (फेसबुक ,ट्विटर और लिंकेदीन इत्यादि)
- मीडिया शेयरिंग नेटवर्क्स (जैसे की instagram, youtube)
- बुकमार्किंग साइट्स (फ्लिप्बोअर्ड,)
- सोशल साइट्स
- मिक्रोब्लोग्गिंग
- फ़ोरम्स (reddit, कुओरा, digg)
- ब्लॉग्गिंग एंड पब्लिशिंग नेटवर्क (वर्डप्रेस, मीडियम, ब्लागस्पाट और tumblr)
सोशल मीडिया का उपयोग करने का उद्देश्य क्या है (सोशल मीडिया का उपयोग किस लिए किया जाता है)?
- संचार(कम्युनिकेशन)
- समाचार और वर्तमान घटनाओं के साथ अद्यतित रहने के लिए
- सीखने के लिए
- दोस्तों के साथ संपर्क में रहने के लिए क्योंकि दोस्त पहले से ही उन पर हैं
- मनोरंजक सामग्री खोजने के लिए
- अन्य लोगों के साथ सामान्य नेटवर्किंग से जुरने के लिए
- फ़ोटो या वीडियो दूसरों के साथ साझा करने के लिए
- अपनी राय साझा करने के लिए
- खरीदने के लिए नए उत्पादों पर शोध करना
- नए लोगों से मिलने के लिए
- ब्रांड का अपडेट प्राप्त करने के लिए
- दर्शकों को लक्षित करने के लिए
- ब्रांड के प्रति जागरूकता / ब्रांड प्रतिष्ठा
सोशल मीडिया लिस्ट
2019 में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले और प्रसिद्ध सोशल मीडिया साईट कौन से है
- Facebook
आज के समय पर इन्टरनेट पर सबसे जायदा उपयोग होने वाला सोशल मीडिया साईट फेसबुक है. बात चाहे यूजर की हो या फिर brand की फेसबुक आज सबसे आगे है. फेसबुक का महीने का यूजर लगभग २.२ अरब है - YouTube
आज youtube को कौन नहीं जनता है. Youtube एक विडियो शेयर करने वाली website है जहा पर लोग अपना अकाउंट बना कर विडियो अपलोड करते है. गूगल के बाद अगर इन्टरनेट पर कोई दूसरा सर्च इंजन है तो वो youtube है. Youtube के महीने के १.5 अरब के लगभग यूजर है. - Instagram
फोटो और स्टोरी शेयर करने के लिए instagram को सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है. इन्स्ताग्राम के महीने के लगभग 80 करोर है. - Whatsapp
आपको वह्त्सप्प के बारे में बताने की कोई जरुरत नहीं होगी क्यूंकि आज हर व्यक्ति स्मर्त्फोने यूजर है और खासकर व्हात्सप्प यूजर तो है ही | व्हात्सप्प का महीने का लगभग ७० करोड़ यूजर है.
आज व्हात्सप्प एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल स्मर्त्फोने, कंप्यूटर लैपटॉप और टेबलेट में किया जाता है.
- Twitter
अगर ट्विटर की बात करे तो काफी सरे लोगो को लगता है की इसका उपयोग जायदा लोग नहीं करते होंगे. जो लोग थोरा बहुत ट्विटर के बारे में जानते है उन्हें लगता है की इसमें तो 140 अक्षर की सीमा है तो इसका क्या उपयोग करे. आज ट्विटर की महीने के यूजर लगभग 30 करोड़ है. - Snapchat
स्नाप्चत एक मल्टीमीडिया मोबाइल एप्लीकेशन है जिससे Reggie ब्राउन ने बनाया है. स्नाप्चत के महीने के लगभग 30 करोड़ यूजर है. इस आप से जब आप किसी को स्नेप भेजते है वो देख लेता है तो वो अपने आप डिलीट हो जाता है. - Reddit
reddit एक डिस्कशन और सोशल न्यूज़ पोस्ट और लिंक शेयर करने की website है. आप इस पर डायरेक्ट लिंक या फिर टेक्स्ट पोस्ट शेयर कर सकते है. Reddit को 2005 में Alexis Ohanian और Steve Huffman के द्वारा बनाया गया था. reddit का महीने के लगभग 27 करोड़ 50 लाख यूजर है. - LinkedIn
प्रोफेशनल लोगो को जोरने के लिए और जोर रखने के लिए लिंकेदीन को सबसे बढ़िया website है. यह website लगभग २० भाषा में उपलब्ध है. इसके महीने के लगभग २० करोड़ यूजर है. इससे 2002 में बनाया गया था. - Pinterest
Pinterest एक website और मोबाइल एप्लीकेशन है जो अपने यूजर को बोर्ड देता है जहा पर वो अपना content को पिन कर सकते है. इससे २००४ में बनाया गया था. इसके महीने के लगभग 20 करोड़ यूजर है.
सोशल मीडिया के फायदे और नुक्सान
सोशल मीडिया के फायदे
सोशल मीडिया का अगर उपयोग करना चाहे तो ये विद्यार्थी के लिए काफी मददगार है. विद्यार्थी अपने घर से ही सोशल मीडिया के माध्यम से प्रोफेशनल और एक्सपर्ट्स से पढाई कर सकते है. आपको जो पढाई करते है उससे जुरे टॉपिक को सर्च करे और फिर देखे की किस पेज या प्रोफाइल पर आपके काम की जानकारी जायदा शेयर की जाती है. फिर क्या अब उस पेज या प्रोफाइल को लिखे या फॉलो करे | अब आपने अपने जगह पर ही बैठे उनसे जुर जायेंगे और वो जो शेयर करे उससे आप ध्यान से पढ़े और नयी नयी जानकारी हासिल करे.
सोशल मीडिया पर अलग अलग टॉपिक के हिसाब से कम्युनिटी बने होते है. अगर आप विद्यार्थी है या फिर जॉब की तयारी कर रहे है या फिर कम्पटीशन की तयारी कर रहे तो ऐसे में आप उन कम्युनिटी को ज्वाइन करे जो टॉपिक से जुरे हो और फिर आप अपने किसी प्रॉब्लम को शेयर करे और वह पर काफी सारे लोगो आपको जवाब देंगे जिससे आपको मदद मिलेगा.
सोशल मीडिया के नुक्सान
आपके व्यवसाय के लिए कौन से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सही हैं?
- Snapchat
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.