तबरेज लिंचिंग पर 4 करोड़ फॉलोवर्स वालों ने भड़काऊ TikTok वीडियो बनाया, अब ज़िंदगी बर्बाद हो गई!

तबरेज अंसारी मामले पर वीडियो बनाने के बाद TikTok स्टार ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी. (बाएं- तबरेज अंसारी की फाइल फोटो, दाएं- वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट)

अमेरिका के मशहूर सोशल एक्टिविस्ट मार्टिन लूथर किंग ने एक बार कहा था- Darkness cannot drive out darkness, only light can do that. Hate cannot drive out hate, only love can do that. इसका हिंदी तर्जुमा हुआ- अंधकार, अंधकार को दूर नहीं कर सकता, केवल रोशनी कर सकता है. वैसे ही घृणा, घृणा को दूर नहीं कर सकती, केवल प्रेम कर सकता है. नफरत को लेकर कही गई उनकी बातें, आज लोग अगर अपने जीवन में आत्मसात कर लें तो शायद नफरत की खबरें आनी दुनिया से बंद हो जाएंगी. लेकिन ऐसा सिर्फ एक कल्पना मात्र है, हकीकत से इसका कोई लेना-देना नहीं. हकीकत से लेना-देना है मुंबई की घटना का. कौन सी घटना? चलिए जानते हैं.
रांची में हुई तबरेज अंसारी की मौत पर मुंबई के कुछ युवकों ने नफरत फैलाने की कोशिश की. इन लड़कों ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म TikTok पर एक वीडियो डाला, जिसमें वे कह रहे थे-
मार तो दिया तुमने उस बेकसूर तबरेज अंसारी को, लेकिन कल जब उसकी औलाद बदला ले तो ये मत कहना कि मुसलमान आतंकवादी है 

घृणा और नफरत से भरे इस वीडियो को TikTok आईडी @hasnaink07 से डाला गया. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने ट्विटर पर इसकी शिकायत मुंबई सीपी और मुंबई पुलिस से की. यहां तक कि रमेश सोलंकी नाम के शख्स ने इसकी लिखित शिकायत लोकमान्य तिलक पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई. जिसके बाद मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने सभी 5 लोगों के खिलाफ नफरत की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.




Mumbai Police cyber cell has registered an FIR against a group of people allegedly circulating a video on TikTok, related to mob lynching of Tabrez Ansari in Jharkhand. Matter is being investigated. TikTok has removed the video and suspended the accounts of the group of people.

TikTok ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए इस यूजर की आईडी डिएक्टिवेट कर दी, साथ ही इस वीडियो को TikTok से हटा लिया गया. 5 लोगों के TikTok ग्रुप के कुल 4 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

लोगों ने इस वीडियो की शिकायत मुंबई पुलिस से की.

इस ग्रुप में फैजल शेख नाम के यूज़र के अकेले 2 करोड़ 40 लाख फॉलोवर्स हैं. फैजू के नाम से मशहूर फैजल शेख का गाना पिछले महीने ही ज़ी म्यूज़िक कंपनी ने रिलीज़ किया था.

फैज़ बलूच का गाना पिछले महीने ही ज़ी म्यूज़िक कंपनी ने लॉन्च किया था.
फैज़ल शेख का गाना पिछले महीने ही ज़ी म्यूज़िक कंपनी ने लॉन्च किया था.

जिसके बाद यूजर्स की तरफ से लगातार शिकायत मिलने पर ज़ी म्यूज़िक ने भी अपने सारे प्लैटफॉर्म से गाने को हटा लिया. साथ ही ज़ी ने ये भी साफ किया कि इन आर्टिस्ट से कंपनी का कोई लेना देना नहीं है.

Thank you for bringing this to our notice, we have removed their music video " tere bin kive" from all our platforms. They are not Zee Music Co artists.

1,331 people are talking about this

इस मामले में ज़बरदस्त भद्द पिटने के बाद, म्यूज़िक कंपनी की तरफ से फटकार झेलने के बाद, हर प्लैटफॉर्म से गाना हटने के बाद फैज़ल शेख का बयान आया. अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालते हुए फैज़ल ने माफी मांगी. और कहा कि वीडियो के ज़रिए उनका किसी का दिल दुखाने का इरादा नहीं था.
फैज़ बलूच ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए माफी मांगी.

फैज़ल शेख ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए माफी मांगी.


कुल मिलाकर फैज़ल शेख को अपने किए की सज़ा मिल गई. सज़ा कम थी या ज़्यादा ये बहस का मुद्दा हो सकता है लेकिन नफरत फैला चुकने के बाद, जब उसने लोगों से खूब खरी खोटी सुन ली तब उसे अक्ल आई.
अंततः – मुझे इन लोगों की हरकत पर अमेरिकी पोएट और एक्टिविस्ट Maya Angelou की एक बात याद आ गई. नफरत को लेकर उन्होंने कहा था- Hate, it has caused a lot of problems in the world, but has not solved one yet. यानी कि नफरत ने दुनिया को समस्याओं का अंबार दिया, लेकिन अभी तक हल एक का भी नहीं किया

Post a Comment

0 Comments