यहां पर आप “Action” पर क्लिक करें, या फिर AdSense account में जाए, फिर Settings⇒Payment पर क्लिक करें
वहां Payee profile का option दिखाई देगा, उस पर click करने पर एक new page open होगा, अब वहां पर अपना Name, Address, City, Postal Code(PIN Code), State, सभी details भर के last में save कर दे
Save करने के बाद आपके address पर Google AdSense की तरफ से एक letter(post) आएगा। Google AdSense का letter आने में 3 से 5 दिन या 1 Month लग सकते हैं, वह आपके location (area) पर depend(निर्भर) करता है। उस letter में 6 digit का code आता है, उसको AdSense account में डाल कर AdSense address verify किया जाता है| address verify pin AdSense account में कैसे डालते उसके बारे में भी बता देता हूं
Address PIN Verify कैसे करते हैं How To Verify AdSense Address PIN
हमारे AdSense account से पैसे निकालने के लिए या payment लेने के लिए अपना AdSense account में verify pin code डालकर verify किया जाता है, और AdSense से payment Bank में transfer करने के लिए minimum $100 कमाने होते हैं| अगर आप Indian से हो तो Bank में payment transfer करने के लिए EFT(Electronic Fund Transfer) enable करके सीधा बैंक में transfer किया जा सकता है,जिसमें आपको check का wait करने की जरुरत नहीं होगी| लेकिन उसके लिए हमारे AdSense account में address pin verify करना होता है उसके बाद ही हम payment निकाल सकते हैं, चलिए जानते हैं कैसे AdSense account में verify address pin code कैसे डालते हैं और verify कैसे करते हैं?
अपने Google Adsense Account में Address PIN Code कैसे डालते हैं और Verify कैसे करते हैं
- सबसे पहले अपने AdSense खाता में Homepage पर दिखाएंगे notification मैसेज ” your payment currently on hold because you have not verified your address” के सामने “action” पर क्लिक करें
- Action पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज खुलेगा, नीचे image में दिखाए अनुसार अपना address pin code डालें और Submit Pin पर क्लिक करें
यह हो गया अपने AdSense account में address pin code कैसे डालते हैं और verify कैसे करते हैं, समझ में आ गया होगा| लेकिन मैं आपको Google AdSense address pin verify से related सवाल जवाब और Important बातें बताने जा रहा हूं, जो address PIN verify करते समय इन बातों का जरुर पता होना चाहिए
important और सवाल जवाब adsense Verify Address PIN
1. AdSense verify pin letter कितने दिन में मिलती है
हमारे AdSense account में minimum $10 हो जाने के बाद गूगल company हमारे द्वारा भरे गए address पर send करता है। pin verified letter कितने दिन में आता है? यह आपके स्थान पर depend करता है, अगर आपका location( स्थान ) main City से दूर है, तो लगभग 1 Month तक letter (post) आ जाता है। और पास में है तो जल्दी ही 3-5 Din में आपको post मिल जाएगी
2. हमारे AdSense account में गलत PIN से क्या नुकसान होगा
अगर आपका pin तीन बार गलत ढंग से submit करते हैं, तो Ads service suspend हो जाएगा| अथार्थ हमारी website में ads दिखने बंद हो जाएंगे | इसलिए अपना pin ठीक से submit करें
3. हमारे पास verify pin Letter(Post) नहीं आने पर क्या करें
हम Verify Letter(post) केवल तीन बार ही मंगवा सकते हैं, अगर फिर भी आपके address पर verify pin Post नहीं आता है तो AdSense team की help लेनी होगी या बिना verify pin के भी AdSense address verify कर सकते हैं- इसके बारे में यहां नीचे बताया गया है
4. Company द्वारा letter send करने पर हमारे पास कोई email या message आता है
एक बार हमारे द्वारा भरे गए address पर 3-5 Day या 1 month के अंदर verify pin letter आ जाएगा | और AdSense हमें कोई notification भी नहीं देता है|
अगर आपके पास AdSense verify pin का letter नहीं आता है, तो बिना verify pin के भी AdSense address(PIN) को verify कर सकते हैं| चलिए जानते हैं कैसे without(बिना) PIN के AdSense address verify करते हैं?
Without PIN AdSense Address Verify कैसे करते है
Internet पर blogging करने वाले कई blogger या WordPress uses को AdSense joint और verify करने में सबसे बड़ी Problem आती है। कुछ लोगों के पास AdSense का verify PIN का Post नहीं आता है| या popular city से दूर होने की वजह से भी verify pin का post नहीं आ पाता है| ऐसे कई अन्य कारण हो सकते हैं जिनकी वजह से हमारे address पर verify pin का post नहीं आ पाता है| लेकिन मैं आपको ” without verify PIN के AdSense address verify कैसे करें” के बारे में हिंदी में बताने जा रहा हूं
Bina verify pin के Address verify करने के लिए क्या Documents चाहिए
National ID Card
Driving License
Adhar Card
Other (Government Approved ID)
इन सभी में से कोई भी एक होना चाहिए, जिससे Google AdSense को अपना government Approved ID Spoof Upload करके address verify किया जा सकता है, मैं आपको simple easy steps में Aadhar card से verify करना बता रहा हूं
PIN Address Verify कैसे करते है Simple Step Without PIN in Hindi
- First of all AdSense Account login करें
- AdharCard की PDF बना लीजिए, (आप चाहे तो mobile में Scannable Apps की मदद से भी Adharcard का PDF बना सकते हैं)
- आपके AdSense account में verify का notification आ रहा होगा, उस पर click करो
- नीचे दिखाएंगे image देखें और उस link पर click करें
- New page open होगा जिसमें Name, E-mail Address, AdSense publisher ID, or Adharcard PDF(Only Adharcard का PDF Upload) डालनी है
- Last में “Submit” Button पर click करे
इस प्रकार आप अपने Google AdSense account में Bina pin code के AdSense address verify कर सकते हैं,
- Adsense Account kaise banaye with Image
AdSense account address verify pin or Without(बिना) कैसे verify करें in hindi? यह पढ़कर समझ में आ गया होगा| और अगर आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आती है तो नीचे कमेंट करें |
1 Comments
This is realy a Nice blog post read on of my blogs It is really helpful article please read it too my blog Verify Google Adsense Without Pin. you can visits our websites or toll free no +1-866-558-4555. solve your problem fastly.
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box.