Youtube अब किसी भी Internet User से अछुता नहीं है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है, इसलिए इसका एप्प भी उतना ही मशहूर है परन्तु आपको बता दे की इसमें बहुत सारे फीचर की कमी है जिसे मैने Youtube Advanced एप्प से दुर करने की कोशिश की है |
तो चलिए बात करते है Youtube Advanced एप्प के Feature के बारे में और क्या आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए ?
Youtube Advanced Feature
Youtube Adanced में बहुत सारी बेहतरीन फीचर है जैसे :-
- Ad Free Experience
- Background Video Play
- Video Play On lock Screen
- Picture-in-Picture Feature
- Swipe Control (Brightness & Volume)
- Auto Repeat
अब हम आपको सभी फीचर के बारे में बताते है, सबसे पहले आपको कोई भी Ad नहीं मिलेगा मतलब आप यदि अपना कोई भी Playlist Play कर दिए तो बीच में रुकावट नहीं आने वाली है |
जो लोग Youtube से ज्यादातर Music सुनते है जैसे की मै उनके लिए या जो Background में Video Play करना चाहते है उन सभी के लिए ये एप्प शानदार है |
Background Play के साथ साथ Lock Screen पर भी Youtube का आनंद ले सकते है, Lock Screen पर Forward,Reverse और Pause का आप्शन मिल जायेगा मतलब इसे आप Music Player के तरह भी इस्तेमाल कर सकते है |
इस एप्प में Picture-in-Picture का भी सपोर्ट है वैसे तो Official Youtube में भी ये आप्शन है परन्तु उसका इस्तेमाल नहीं होता है |
PIP (Picture-in-Picture) के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करे या इस GIF के मदद से समझे |
Youtube Advanced में आप इसका बढ़िया से इस्तेमाल कर सकते है, आपको बता दे की PIP (Picture-in-Picture) Android 7 से ऊपर सभी वर्जन में उपलब्ध है |
इस एप्प में MX Player की तरह Swipe Control दिया गया है जिससे आप Volume और Brightness को Control कर सकते है उसके लिए – Youtube Advanced App>>Setting>>Vanced Settings>>Swipe Controls>>Swipe Controls को On कर दे |
यदि आप किसी Video को Repeat Mode पर चलाना चाहते है तो उसके लिए Youtube Advanced App>>Setting>>Vanced Settings>>Misc>>Auto Repeat को On कर दे |
अब सवाल आता है की क्या आपको Youtube Advanced इस्तेमाल करना चाहिए, क्या ये सुरक्षित है ?
आपको बता दे की ये बिलकुल Safe है यानि की सुरक्षित है और इससे आपके Privacy या Data को कोई भी नुक्सान नहीं पहुँचने वाला है |
इस एप्प को बिना Log in किये ही इसे इस्तेमाल करे क्योंकि gmail ही आपका सबकुछ होता है इसीलिए मै आपको सुझाव दूंगा आप बिना login किये ही इस एप्प का इस्तेमाल करे।
ये एप्प Cousins Facts Zone के द्वारा Develop किया गया है और सभी के लिए Apk उपलब्ध है चाहे आपका फ़ोन Root हो या ना हो !
Youtube Advanced को Install कैसे करे ?
इस एप्प का इस्तेमाल करके अपना अनुभव निचे कमेंट में बताये और इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे धन्यवाद !
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.