2015 तक इंडिया में बहुत कम यूट्यूबर्स थे और जिसने भी 2015 में यूट्यूब पर चैनल बना लिया था वह सभी चैनल एक अच्छी पोजीशन में पहुंच चुके है इसकी कई एक वजह थीं उस समय काफी कम क्रिएटर्स होने के कारण ज्यादा कंपटीशन नहीं था इससे भी बड़ी वजह यह है कि उस समय टेक्निकल से संबंधित इंडिया में एक या दो चैनल ही हुआ करते थे जैसे कि टेक्निकल शर्मा जी और शर्मा जी ने ही गौरव चौधरी को सपोर्ट किया इसके बाद गौरव चौधरी ने कई छोटे-छोटे यूट्यूबर्स को सपोर्ट करने का हवाला देकर उनके चैनल पर भी अन बॉक्सिंग की और केवल खुद को फेमस करने का उनके दिमाग में एक विचार चलता रहा यहां तक कि उन्होंने शर्मा जी का भी शोषण किया कई एक यूट्यूबर्स के बीच उनका विवाद भी चलता रहा कि उन्होंने उनका शोषण किया हमसे अपने चैनल को सपोर्ट करने के लिए कहा और मैंने उनको सपोर्ट भी किया और बाद में उन्होंने मुझे कोई सपोर्ट नहीं किया गौरव चौधरी ने कई बार टेलीविजन और कई एक प्लेटफार्म पर अपने चैनल का ऐड भी दिया है उन्होंने अपने चैनल की ग्रोथ के लिए काफी मेहनत, काफी चालाकी ,काफी चाटुकारिता, छोटे यूट्यूबर्स का इस्तेमाल किया काफी धन भी खर्च किया भागदौड़ भी की मेहनत भी की उनका विवाद ना जाने कितने क्रिएटर्स के बीच आज भी चल रहा है जिसे आप यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं गौरव चौधरी को सभी दाढ़ी वाला भी कहते हैं गौरव चौधरी ने कितने यूट्यूबर्स साथ क्या किया है यही उनकी नपसंदगी की वजह है यदि आप नापसंद की बात करते हैं तो उन्होंने काफी युटयुबर्स के साथ छल किया है ज्यादा से ज्यादा क्रिएटर्स का उन्होंने यूज किया और अपना काम निकालने के बाद उन्हें दूध में पड़ी मक्खी की तरह फेंक दिया। आज भी काफी टेक्निकल लाइन के यूट्यूबर्स उनसे सपोर्ट की उम्मीद रखते हैं जबकि गौरव चौधरी केवल उनको यूज कर रहे हैं। टेक्निकल सागर, सागर की वाणी, टेक्निकल शर्मा जी टेक्निकल दोस्त माई स्मार्ट सपोर्ट ना जानें ऐसे कितने यूट्यूबर्स उन पर आरोप लगाते चले आए हैं अगर आप भी एक नजरिए से देखेंगे तो आपको यही पता चलेगा सच में उन्होंने काफी युटयुबर्स को धोखा दिया है इसीलिए उन्हें यूट्यूबर्स एक धोखेबाज के रूप में देखते हैं
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.