Blogger पर खुद का ब्लॉग कैसे बनाये?
- Step: #1 पहले blogger.com पर जाये.
- Step: #2 Create a Blog पर क्लिक करें.
- Step: #3 गूगल अकाउंट से Sign in करें.
- Step: #4 Blog Title लिखें.
- Step: #5 Blog Name लिखे और Description भी लिखे.
- Step: #6 और Creat Blog पर क्लिक करें.
- Step: #7 View blog पर जाकर ब्लॉग़ देखिये. आपका ब्लॉग बन गया हैं.
- सबसे पहले आप जिस गूगल अकाउंट से साईन इन करना चाहते है उसे लिखिए. जैसे tutorialpandit@gmail.com
- Gmail ID लिखने के बाद इसके नीचे बने बटन Next पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा. जिसमे पहले आप गूगल अकाउंट का पासवर्ड लिखे.
- पासवर्ड लिखने के बाद Next पर क्लिक करके साईन इन करें.
- Title – सबसे पहले आपको Title खाने में अपनी फ्री वेबसाईट का नाम लिखना हैं. जो नाम आप रखना चाहते हैं. जैसे myblog या अपनी पंसद का नाम यहाँ लिखें.
- Address – इसके बाद Address खाने में आपको वेबसाईट का URL चुनना हैं. यही URL आपकी वेबसाईट का असली नाम होगा और इसी से गूगल या अन्य सर्च इंजन इसे पहचानेंगे. जो कुछ इस प्रकार का हो myblog.blogspot.com सकता हैं.
- Theme – अब अपनी फ्री वेबसाईट के लिए उपलब्ध Themes मे से एक बढिया सी Theme Select कीजिए. थीम आपकी वेबसाईट की दिखावट को प्रभावित करती हैं. इसलिए एक बढिया सी थीम अपनी वेबसाईट के लिए चुने.
- Create blog! – जब आप ऊपर के तीनों काम कर ले और एक बार दुबारा मिलान करने के बाद नीचे बने बटॅन Create blog! पर क्लिक करके अपनी वेबसाईट बना लें.
1 Comments
nice information thanks for sharing valuable knowledge. this is very useful for all people extramovies
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box.