बस्तवाड़ा के इनकेसाफ आलम बने राजस्व अधिकारी



सिंहवाड़ा प्रखंड के बस्तवाड़ा निवासी डा.कफील अंसारी के पुत्र व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी(आइआरएस)मो इम्तियाज आलम के छोटे भाई  कहते हैं अगर इरादा बुलंद है तो कठिन से कठिन समस्या से इंसान जूझ सकता है.ऐसा ही कमाल कर दिखाया है बस्तवाडा के लाल ने बस्तवाडा निवासी कफील अंसारी के पुत्र इनकेसाफ आलम ने बिहार प्रशासनिक पदाधिकारी की परीक्षा मे सफलता पाइ है।इस का चयन राजस्व पदाधिकारी के रूप किया है।श्री इनकेसाफ ने प्रारंभिक शिक्षा बस्तवाडा स्थित शारदा मायनोरीटी कॉन्वेंट स्कूल से किया था।बचपन से ही मेधावी होने के कारण दशमी की परीक्षा इकरा एकेडमी स्कूल से अध्यन के बाद प्रथम श्रेणी से पास कर अलीगढ़  मुस्लिम विश्वविद्यालय में आगे की पढ़ाई शुरू किया।बीए व एमए की परीक्षा जामिया मिलिया इस्लामिया काॅलेज से  किय।प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के बाद पहली ही सफलता मे 171450वां रैंक लाकर राजस्व अधिकारी के रुप मे चयनित हुआ। सफल  इनकेसाफ आलम ने जागरण को  बताया की मै इस परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हूँ।मुझे आइएएस की परीक्षा सफल होने की तैयारी करना है। सभी प्रतियोगी छात्र के बारे मे  कहा कि  इरादा बुलंद, धैर्य, कठिन परिश्रम करने की जज़्बा हो तो वह सभी सपनों को साकार कर सकता है। इनकेसाफ आलम के राजस्व अधिकारी के रुप मे चयनित होने पर विधायक फ़राज फातमी,राज्य खाध्य आयोग के पूर्व चेयरमैन अधिवक्ता मो अताकरीम, मुखिया शबाना अमजद, पूर्व मुखिया अमजद अब्बास,अभियंता फहद अंसारी,डा.ईरशाद आलम,डा.ईफ्तेखार अहमद,महबूब आलम,डॉ. शकीलुर्रहमान,कैसर खान,सना खान,जौहर अंसारी ने  कहा की इनकेसाफ के चयन से सभी गौरवान्वित हैं। इलाके मे ख़ुशी का माहौल है.

Post a Comment

0 Comments