अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किस खिलाडी ने एक से ज्यादा बार हैट्रिक ली है ?

एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (One Day International)
एकदिवसीय क्रिकेट में एक से अधिक बार हैट्रिक लेने का कारनामा 5 गेंदबाज़ो के नाम है, जिनमे तीन करियर हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं, उन्होंने अपनी हैट्रिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 मार्च 2007 में, केन्या के खिलाफ 01 मार्च 2011 में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 अगस्त 2011 में ली थी।
Image Source: Google Image
मलिंगा के अलावा चार अन्य गेंदबाज़ो ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दो-दो हैट्रिक लेने का कारनामा किया जिनका विवरण इस प्रकार है:
  1. पाकिस्तान के पेसर वसीम अकरम ने 14 अक्टूबर 1989 में वेस्टइंडीज और 04 मई 1990 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
  2. पाकिस्तानी स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने 03 नवंबर 1996 और 11 जून 1999 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ
  3. श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ चमिंडा वास ने 08 दिसंबर 2001 में ज़िम्बाब्वे और 14 फ़रवरी 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ
  4. न्यूज़ीलैण्ड पेसर ट्रेंट बोल्ट ने 07 नवंबर 2018 को पाकिस्तान एवं 29 जून 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में दो हैट्रिक लेने का कारनामा किया है ।
टेस्ट क्रिकेट अंतर्राष्ट्रीय (Test International)
टेस्ट क्रिकेट में एक से अधिक बार हैट्रिक लेने का कारनामा चार गेंदबाज़ो के नाम है:
  1. हग ट्रम्बले- ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर हग ट्रम्बले ने 04 जनवरी 1902 और 08 मार्च 1904 में इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था।
  2. जिमी मेथ्युज- एक ओर ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर जिमी मेथ्युज ने 28 मई 1912 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। जिमी मेथ्युज एक ही टेस्ट की दोनों पारियो में हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज़ है।
  3. वसीम अकरम- पाकिस्तानी पेसर वसीम अकरम ने 06 मार्च 1999 एवं 14 मार्च 1999 में एक ही श्रंखला के दो मैचों में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था।
  4. स्टुअर्ट ब्रॉड- इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने जुलाई 2011 में भारत और जून 2014 में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय (T-20 International)
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अभी तक 7 गेंदबाज़ो ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया है जो इस प्रकार है…
  1. ऑस्ट्रेलिआई पेसर ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 सितम्बर 2007 में ।
  2. न्यूज़ीलैण्ड के जेकब ओरम ने श्रीलंका के खिलाफ 02 सितम्बर 2009 में ।
  3. न्यूज़ीलैण्ड के ही टिम साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ 26 दिसंबर 2010 में ।
  4. श्रीलंका के थिसारा परेरा ने भारत के खिलाफ 12 फरवरी 2016 में ।
  5. पाकिस्तान के फहीम अशरफ श्रीलंका के खिलाफ 27 अक्टूबर 2017 में ।
  6. अफगानिस्तान के राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ 24 फरवरी 2019 में ।
  7. श्रीलंका के ही लसिथ मलिंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ 06 अप्रैल 2017 में और 06 सितम्बर 2019 को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ।
इस प्रकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम पर है । उनसे पहले ये संयुक्त रूप से वसीम अकरम और उनके नाम पर था । जहाँ श्रीलंकाई पेसर मलिंगा ने एकदिवसीय में 3 और टी-20 में 2 हैट्रिक सहित कुल 5 हैट्रिक ली है वही दूसरे नम्बर पर पाकिस्तानी वसीम अकरम ने एकदिवसीय में 2 और टेस्ट में भी 2 हैट्रिक समेत कुल 4 हैट्रिक ली है ।
लसिथ मलिंगा टी-20 क्रिकेट में 2 हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं । लसिथ मलिंगा टी-20 करियर की दूसरी हैट्रिक लेने के साथ ही 100 टी-20 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं । 06 सितम्बर 2019 को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में एक ही ओवर की लगातार 4 गेंदों पर न्यूज़ीलैण्ड के 4 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया ।

Post a Comment

0 Comments