विद्यार्थियों के लिए उपयोगी 5 वेबसाइट कौन सी हैं ?

एक विद्यार्थी के लिए काफी बाते महत्वपूर्ण होती है, ना केवल किताबे बल्कि जीवन और दुनिया का व्यवहारिक ज्ञान भी आवश्यक होता है,
  1. edX
यकीन कीजिये, ये दुनिया की सबसे बेहतरीन लर्निंग वेबसाइट है, जहां पर अलग अलग विषयो पर असंख्य कोर्स उपलब्ध है, जो आपको मुफ्त में उपलब्ध है। सभी कोर्स इंटरनेशनल लेवल के प्रसिद्ध कॉलेज और यूनिवर्सिटी जैसे हार्वर्ड, IIM इत्यादि द्वारा करवाये जाते है, हालांकि अगर हमें सर्टिफिकेट चाहिए तो हमे कुछ खर्च करना पड़ता है मगर सिर्फ ज्ञान चाहिए तो वो मुफ्त है।
यह भी एक मुफ्त ज्ञान की बड़ी फैक्ट्री है जिसको भारत की सभी IIT मिल कर चलाती है, इनके मोबाइल एप्लीकेशन स्वयम (swayam) पर अनेकों कोर्स उपलब्ध है जिनमे विज्ञान और इंजीनियरिंग प्रमुख है। यहां भी ज्ञान लेना मुफ्त है, लेकिन सर्टिफिकेट के लिए आपको परीक्षा देनी होती है तथा असाइनमेंट करने होते है, और मामूली सा परीक्षा शुल्क लगता है।
बहुत ही खूबसूरत वेबसाइट एप्लीकेशन, जिस पर बहुत ही बेसिक से शूरु किया जाता है, जिसमे छोटी कक्षाओं के मूलभूत सिद्धांत बेहतरी और आसानी से समझाए गए है।
इस वेबसाइट पर असंख्य पुस्तको का भंडार है और वो भी बिल्कुल मुफ्त में। आप यहाँ आसानी से अपनी जरूरत की पुस्तक को डाउनलोड कर सकते है और वो भी एकदम साफ प्रिंट में। ये न केवल विद्यार्थियों बल्कि सभी पुस्तक प्रेमियों के लिए एक गिफ्ट है।
यह गज़ब का कैलकुलेटर है, जिसमे आप सामान्य गणीतिय गणनाओ के अलावा बीजगणित जैसे समीकरण भी हल कर सकते है और साथ ही इसमें स्टेप से समझाया भी जाता है।
ये वेबसाइट भी बहुत प्रचलित है जो आपको तमाम गणितीय गणनाएं स्टेप बाई स्टेप समझाती है। (श्री साकेत भाईसाब के आदेशानुसार)
निश्चित तौर पर आपको ये सभी वेबसाइट बहुत पसंद आएगी, ऐसा मेरा विश्वास है। हालांकि इस सवाल के जवाब में अभी बहुत सारे अपडेट मै और करता रहूंगा, क्योंकि बहुत सारी वेबसाइट है जो आपके लिए वास्तव में उपयोगी है।
इन सभी वेबसाइट को लिखने की वजह यह है कि मैं इन सबका रेगुलर विजिटर हूँ, और काफी काम लेता हूँ।
यदि आपको ये वेबसाइट पसन्द नही आती है, तो कृपा करके अपवोट नही करें।
सवाल करने के लिए बहुत ही धन्यवाद देना चाहूंगा, और बुद्धिजीवियों से हमेशा की तरह टिप्पणी की प्रबल आशाएं रखता हूँ। कृपा करके सुझाव देते रहें।
आपका आर्शीवाद बहुत मायने रखता है।
आभार,
स्त्रोत: सभी स्क्रीनशॉट सम्बंधित वेबसाइटों से लिये गए है।

Post a Comment

0 Comments