क्या ब्लॉग स्पॉट डोमेन पर अच्छा ट्रैफिक आ सकता है?



आपने पूछा है कि, Blogspot डोमेन पर अच्छा ट्रैफिक आ सकता है कि नही। सबसे पहले तो हम आपके प्रश्न का जवाब दे देते है कि, ब्लॉग्स्पॉट डोमेन पर आप अच्छा खासा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं। अब बात करते है कुछ गलतफहमियो की जो कई लोगो को हो रही है, और हा दोस्तों यह सब मैं अपने अनुभव से ही बोल रहा हु।
बात करते है कुछ लोगो की जो कहते है कि .com डोमेन ब्लॉग्स्पॉट डोमेन के मुकाबले बोहत स्ट्रॉन्ग होता है, चलो मान लिया। लेकिन कुछ लोग यह भी कहते है कि ब्लॉग्स्पॉट डोमेन गूगल में जल्दी से रैंक नही होता, भाइयों इस बात से मैं बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं।
आज गूगल पर कई ऐसे ब्लॉग्स्पॉट डोमेन है जो गूगल के पहले पेज पर रैंक कर रहे है और साथ ही एडसेंस से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। डोमेन कौन सा है कौन सा नही यह मायने नही रखता। बस आपका कंटेंट पॉवरफुल होना चाहिए और साथ ही आपको कीवर्ड्स के बारे में अच्छा खासा नॉलेज होना जरूरी है। SEO, Keywords, Title यह सब जो छोटी छोटी बाते है ना यही ब्लॉगिंग का सबसे बड़ा राज होता है। जिसने भी इसको समझ लिया मान लो वो ब्लॉगिंग की दुनिया मे बादशाह कहलाएगा।
तो मैं यही कहना चाहूंगा कि आप किसी के भी बातों पर ध्यान ना दे और ब्लॉग्स्पॉट डोमेन पर गूगल से ऑर्गेनिक ट्रैफिक आप जितना चाहे उतना ला सकते हैं यार बस मेहनत करो पूरी ताकद लगा दो सब कुछ मुमकिन है।
Never Give Up Until You Get Success

Post a Comment

0 Comments