सरकारी नौकरी के क्या-क्या नुकसान हैं?

वैसे व्यवहारिक रूप से देखा जाये , तो ज्यादा नुकसान नहीं लेकिन कुछ नुकसान तो होते ही हैं-
(चित्र स्त्रोत- गूगल इमेजेस)
  1. नौकरी में ट्रांसफर या स्थानांतरण की संभावनाएं
  2. बच्चों की उच्च स्कूली फीस से सामंजस्य बनाना और समझौता
  3. कैरियर में एक निश्चित अनुपात में वृद्धि परन्तु बहुत धीमी रफ़्तार में होना
  4. आय के अतिरिक्त साधनों के बारे में अधिकांश समय व्यतीत करना
  5. दैनिक जरूरतों में केवल किफ़ायती वस्तुएं ही खरीदना , कोई उच्च ब्रांड को दरकिनार कर देना
  6. कोई लंबी फैमिली ट्रिप नहीं कर पाना और कहीं भी घूमने जाने से पहले बहुत सोचना
  7. फॉर्च्यूनर की जगह मारुति कार को प्राथमिकता देना
  8. भोग विलासितापूर्ण जीवन की आकांक्षा को दरकिनार करते हुए एक सामान्य सादगीपूर्ण जीवन जीना
  9. गरीब जरूरतमंदों की ज्यादा मदद नही कर पाना
  10. बड़े अधिकारियों द्वारा हमेशा काम को समय पर समपन्न करने हेतु अधिक दबाव और जिम्मेदारी का होना
  11. ऑफिस के टाइम के बाद भी ऑफिस के काम को पूरा करने के लिए मजबूर होना और इसके लिए कोई ओवरटाइम नहीं मिलना
  12. ट्रांसफर रुकवाने या मनपसंद जगह करवाने के लिए सिफारिशों और पैसे दोनो का इंतजाम करना
फ़िलहाल इतना ही समझ पाया हूँ ,महोदय ।
बाकी आप भी कुछ कमेंट में ऐड कर सकते हो अगर कुछ कमी रह गया हो तो ✍️

Post a Comment

0 Comments