सरकारी नौकरियों वाले लोगों को भारत में सुंदर दुल्हनें क्यों मिलती हैं?

आपके प्रश्न का उत्तर देने के पूर्व मैं आपके प्रश्न का थोड़ा सा सटीक विश्लेषण जरूर करना चाहता हूँ,
मूल रूप से आपका प्रश्न में 3 प्रश्न है-
  1. क्या सुंदर दुल्हन सिर्फ सरकारी नौकरी करने वाले को ही नसीब होती है?
  2. क्या निजी नौकरी करने वाले को सुंदर दुल्हन नहीं मिलती?
  3. यहाँ मैं बताना चाहता हूँ कि वास्तविक सुंदरता का अर्थ क्या है?
तो पहले प्रश्न से उत्तर शुरू करता हूँ ।
ये आपने एक भ्रांति पाल रखा है, कि भारत मे सभी सुंदर दुल्हनें केवल सरकारी नौकरियों को करने वाले लोगों को ही नसीब होती है। जहाँ तक बात है अगर आप एक सरकारी नौकरी की चाह केवल एक सुंदर दुल्हन पाने मात्र के उद्देश्य से करते हैं, तो सम्भावना हो सकती है कि आपकी चाह कुछ हद तक पूरी हो जाये।
लेकिन आज के दौर में आपका सरकारी नौकरी करना ही इस बात की कोई गारंटी नहीं देता की कोई सुंदर लड़की आपकी दुल्हन बनने को तैयार हो ही जाय
आजकल की लड़कियाँ(अधिकांश लेकिन सभी नहीं) बहुत डिमांडिंग होती है , उनको पति के रूप में भी साक्षात श्री राम जैसा पति चाहिए और आपमे भी ऐसा गुण होना जरूरी है।अतः आप भी तैयार रहें , कोई आपको भी जज कर सकता है

उत्तर (2).
निजी नौकरी करने वालो को सुंदर दुल्हन मिलने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता लेकिन ऐसा हो सकता है कि आपकी सैलरी बहुत अच्छी हो क्योंकि सुंदर दुल्हन के खर्चे भी बहुत सुंदर हो सकते हैं , फिर उनके मेकअप और ब्यूटी पार्लर इत्यादि का खर्च भी एक आम आदमी के सैलरी का लगभग आधा तो होता ही है।

उत्तर (3).
यह सबसे जरूरी हिस्सा है पूरे उत्तर में, कि
आखिर सुंदरता का पैमाना क्या है? वैसे कोई भी सामान्य सी दिखने वाली लड़की भी आज कल किसी नजदीकी ब्यूटी पार्लर जा कर बहुत सुंदर दिख सकती है।अब क्या आप उस तात्क्षणिक रूप सौंदर्य को ही वास्तविक सौंदर्य मान लेंगे? शायद नहीं
चेहरे की सुंदरता केवल कुछ समय तक आपको संतुष्टि का एक एहसास देगी लेकिन वास्तविक सुंदरता केवल बाहरी नहीं होकर आंतरिक होती है। वह एक असीमित ख़ुशी पूरी जीवन पर्यंत देने के लिए पर्याप्त होती है। यकीन मानिए आप केवल कुछ ही दिनों तक एक सुंदर चेहरे को देख कर सुकून महसूस कर सकते हैं ।
लेकिन आपके जीवन के सबसे जरूरी समय(सुख-दुःख) मे वो सुंदर चेहरा आपके काम नहीं आएगा बल्कि एक सच्चा प्रेमी या जीवनसाथी ही आपके साथ होगा।
जो लोग केवल बाहरी अंगों की बनावट और चेहरे की बनावट या किसी रंग विशेष को ज्यादा तवज्जों देते हैं। वे लोग कभी जीवन मे संतुष्ट नही हो सकते क्योंकि बाहरी सुंदरता आपको कभी भी संतुष्ट नहीं कर सकती और हर दूसरी लड़की जो पहले से अधिक सुंदर है ।आप उससे ही मोहित हो जाएंगे और इस तरह ये सिलसिला कभी थमने का नाम ही नहीं लेगा।
जीवन बहुत सीमित है और आपको भी बाहरी सुंदरता के पीछे नही भागना चाहिए अपितु एक समर्पित और आपकी ही तरह निष्काम प्रेमी की तलाश करनी चाहिए । दुनिया मे सुंदर लोगो की कमी नही है लेकिन एक सुंदर हृदय और निष्काम प्रेमी की कमी है, जो हर परिस्थितियों में आपके साथ ही रहे।

इतने लंबे उत्तर के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ, लेकिन सीमित शब्दो मे अपने बात करने की पूरी कोशिश किया हूँ। कोई कमी रह गयी हो तो अवश्य कमेंट में सूचित करें।
धन्यवाद🙏.
उपरोक्त फ़ोटो स्त्रोत- गूगल इमेजेस)

Post a Comment

0 Comments