- क्या सुंदर दुल्हन सिर्फ सरकारी नौकरी करने वाले को ही नसीब होती है?
- क्या निजी नौकरी करने वाले को सुंदर दुल्हन नहीं मिलती?
- यहाँ मैं बताना चाहता हूँ कि वास्तविक सुंदरता का अर्थ क्या है?
तो पहले प्रश्न से उत्तर शुरू करता हूँ ।
आजकल की लड़कियाँ(अधिकांश लेकिन सभी नहीं) बहुत डिमांडिंग होती है , उनको पति के रूप में भी साक्षात श्री राम जैसा पति चाहिए और आपमे भी ऐसा गुण होना जरूरी है।अतः आप भी तैयार रहें , कोई आपको भी जज कर सकता है।
यह सबसे जरूरी हिस्सा है पूरे उत्तर में, किआखिर सुंदरता का पैमाना क्या है? वैसे कोई भी सामान्य सी दिखने वाली लड़की भी आज कल किसी नजदीकी ब्यूटी पार्लर जा कर बहुत सुंदर दिख सकती है।अब क्या आप उस तात्क्षणिक रूप सौंदर्य को ही वास्तविक सौंदर्य मान लेंगे? शायद नहीं।
लेकिन आपके जीवन के सबसे जरूरी समय(सुख-दुःख) मे वो सुंदर चेहरा आपके काम नहीं आएगा बल्कि एक सच्चा प्रेमी या जीवनसाथी ही आपके साथ होगा।
जो लोग केवल बाहरी अंगों की बनावट और चेहरे की बनावट या किसी रंग विशेष को ज्यादा तवज्जों देते हैं। वे लोग कभी जीवन मे संतुष्ट नही हो सकते क्योंकि बाहरी सुंदरता आपको कभी भी संतुष्ट नहीं कर सकती और हर दूसरी लड़की जो पहले से अधिक सुंदर है ।आप उससे ही मोहित हो जाएंगे और इस तरह ये सिलसिला कभी थमने का नाम ही नहीं लेगा।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.