Google इतनी बड़ी कंपनी के बावजूद अपने ब्लॉगर को वर्डप्रेस से ठीक क्यों नहीं बनाती?

हमारे अनुसार इस सवाल का जवाब यही होगा कि शायद अब गूगल ब्लोगर को महत्व ही नहीं देना चाहता। उसके पीछे भी एक कारण हो सकता है जो की है गूगल के पास पहले से ही उपलब्ध अधिक सूचना वाले ब्लॉग।
शायद गूगल अब ओर अधिक जानकारी नहीं लेना चाहता है क्योंकि गूगल के पास आज हर विषय से जुड़ी जानकारी मोजूद हो गई है। इसलिए गूगल नए ब्लॉग को जोड़ने में इतनी अधिक प्राथमिकता नहीं देता ओर इसी वजह से ब्लॉगर के लिए कोई खास अपडेट नहीं ला रहा है।
दूसरे नज़रिए से देखा जाए तो ब्लॉगर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस के प्रयोग से शायद गूगल को उतना अधिक फायदा नहीं होता होगा जितना की गूगल की अन्य सर्विस से गूगल को होता है ।
ब्लोगर समुदाय में कुछ ही निश्चित लोग होते है जो ब्लॉग या वेबसाईट बनाते है और उनमें से भी अधिकतर लोग अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर बनाते है ऐसे में ब्लॉगर को प्रयोग करने वाले यूजर की संख्या इतनी अधिक नहीं है वहीं अगर गूगल सर्च जैसे गूगल के प्रोडक्ट अथवा सेवा की बात करें तो गूगल उसको अधिक अच्छा बनाना चाहता है क्योंकि इंटरनेट यूज करने वाला हर व्यक्ति गूगल यूज करता है न कि ब्लॉगर इसलिए गूगल ब्लॉगर पर अधिक ध्यान नहीं देता। क्योंकि जिसको ब्लॉग बनाना होता है वो खुद ही अपना प्लेटफॉर्म चुने उसके लिए संगर्ष है न कि कोई सुविधा।
धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments