क्या गूगल एडसेंस की कमाई से पूरा घरखर्च चला सकते हैं?

क्या गूगल एडसेंस की कमाई से पूरा घरखर्च चला सकते हैं? यह सवाल बहुत लोगो को आता होगा। आजकल बहुत लोग ऐसे है जो ऑनलाइन इनकम करते है और करना चाहते है। लेकिन आजकल हर किसी को एक प्रश्न पड़ता ही है कि वो जिस भी प्लेटफार्म पर काम कर रहे हैं तथा जहाँपर अपना कीमती समय दे रहे है वहाँपर उनकी इनकम कितनी होगी कैसे होगी और उस इनकम के जरिए वे अपना घर का खर्च चला सकते है या नही। ऐसे बहुत से प्रश्न पड़ते होंगे। वैसे ही आज का प्रश्न है कि क्या वाकई में हम Google एडसेंस से हुई कमाई के जरिए अपने घर का पूरा खर्चा चला सकते हैं या नही।
दोस्तो Google Adsense का नाम सुनने के बाद हमारे मस्तिष्क में तीन चीजें आती है, एक है Blogging दूसरा है YouTube। और इन दोनों की इनकम होती है ऐडसेंस के खाते में। अब कुछ विस्तार से बात करते है पूरा डिटेल में आपको समझाने की कोशिश करते है, कृपया आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़े। सबसे पहले बात करते है YouTube के जरिए की जानेवाली कमाई।
YouTube:- दोस्तों जैसा कि सभी जानते है कि YouTube से हुई कमाई एडसेंस के खाते में जमा होती है। लेकिन क्या हम YouTube पर निर्भर रह सकते हैं या नही। यहाँ पर मैं आपको आसान भाषा मे बताता हु की यदि आपके किसी चैनल पर लाखों तक के फॉलोवर्स है या 1 लाख तक के भी फॉलोवर्स है तो आप सामान्य रूप से अपना घर का खर्चा चला सकते है। यदि आपके चैनल पर फॉलोवर्स ज्यादा नही है या आपका चैनल अभी तक मोनेटाइज नही हुआ है तो आप को और ज्यादा मेहनत करने के जरूरत है, अगर आप YouTube में ही अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो। यहाँ पर एक मैन बात है जो कि मैं आपको इस जवाब के अंत मे बताऊंगा। फिलहाल अब बात करते है Blogging की।
Blogging:- यदि आप ब्लॉगिंग करके अपने घर का खर्चा चलाने की सोच रहे है तो आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी। जाहिर सी बात है आपके ब्लॉग पर जितना अधिकमात्रा में ट्रैफिक होगा उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी। यदि आपके ब्लॉग पर मात्र 80  से 100  लेख है तो जाहिर सी बात है आपके ब्लॉग का ट्रैफिक कम मात्रा में ही होगा। इसीलिए अगर आप ज्यादा कमाई करने की सोच रहे है तो आपको जितना ज्यादा हो सके उतने ज्यादा लेख लिखने की आवश्यकता होगी। यह बात मानकर चले कि100  पेज व्यूज पर 1  क्लिक होता है और यही सच्चाई है। कभी कभी ऐसा होता है कि १०० पेज व्यूज पर 4-5  क्लिक हो जाते है लेकिन ऐसा रोजाना नही होता। आपको सफल होना है तो अपने ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाने की कोशिश करे क्योंकि ऑर्गेनिक ट्रैफिक से हुए क्लिक पर CPC ज्यादा मिलता है।
(एक बात और कहना चाहूंगा कि ब्लॉगिंग में हार्डवर्क तो जरूरी है लेकिन आपको सफल होना है तो आपको स्मार्टवर्क करना होगा। अपना दिमाग चलाओ और SEO को समझने की कोशिश करें ताकि आप जल्द से जल्द ब्लॉगिंग में सफल हो सके।)
नोट:- दोस्तों मेरा मानना यही है कि कभी भी एडसेंस की कमाई के ऊपर निर्भर ना रहे। क्योंकि हो सकता है एडसेंस से आपकी अच्छी इनकम हो रही हो लेकिन कभी कभी ऐडसेंस खाता संस्पेंड भी हो सकता है। आजकल कई ऐसे लोग है जो जानबूझकर एडसेंस की जाहिरात पर बार बार क्लिक करते है जिसे इनवैलिड एक्टिविटी कहा जाता है। इसी कारणवश आपका एडसेंस खाता निष्क्रिय होने की संभावना होती है। इसीलिए कमाई दूसरा विकल्प (नौकरी/अन्य साधनों से कमाई) साथ मे जरूर रखे।
जय हिंद
जय भारत।

Post a Comment

0 Comments