कुछ यूएसबी वायर केवल चार्ज करते हैं परन्तु कुछ यूएसबी वायर चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर दोनों का काम करते है,दोनों वायर में ऐसा क्या होता है जो उन्हें एक दूसरे से अलग करता हैं?

एक यूएसबी में मुख्यत 4 वायर होती है
1 ब्लैक
2 रेड
3 ग्रीन
4 व्हाइट
इसके से ब्लैक एंड रेड वायर डीसी वोल्ट अर्थात चार्ज के लिए उसे होती है और बाकी की 2 वायर डाटा ट्रांसफर के लिए उपयुक्त होती है।
जो यूएसबी केवल सिर्फ चार्ज करती है उनमें कॉस्ट कटिंग ( ज्यादा लाभ) कमाने के लिए सिर्फ रेड और ब्लैक वायर या ये कहे कि एक वायर पॉजिटिव डीसी वोल्ट की और एक वायर माइनस की होती है।
बहुत सी लोकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्टैंडर्ड कलर कॉड का भी ध्यान नहीं रखती है इसलिए वो ब्लैक ब्लैक एंड रेड की जगह दूसरे रंग के वायर का भी इस्तेमाल कर सकती है।

Post a Comment

0 Comments