Blogging vs YouTube: Which is Best Online Earning Career
Hello friends, कैसे हो आप मेरा नाम तौसीफ है, दोस्तो अगर आप Online Earning करते हैं या करना चाहते हैं, तो आपने Blogging और YouTube के बारे में जरुर सुना होगा। Blog & YouTube दोनों से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं, साथ ही प्रसिद्धी भी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन, फिर सवाल आता है कि हमारे लिए कौन-सा बेहतर होगा- Blogging या YouTube.
तो आज मैं आपको Blogging vs YouTube के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ। कौन-सा आपके लिए अच्छा होगा? किससे आप ज्यादा कमाई कर सकते हैं? Which is Best Online Earning Career.
What is Blogging
सबसे पहले हम जान लेते हैं कि Blogging क्या है? और ब्लॉग से हम किस तरह online earning कर सकते
हैं? Blog एक तरह की website होती है, जो किसी एक विशेष विषय पर आधारित होता है।ब्लॉग information & knowledge share करने के लिए बनाया जाता है।
Earning Comparison
अगर कोई व्यक्ति Blogging या YouTube में आता है, तो उसका अंतिम लक्ष्य पैसा होता है। इन दोनों में आखिर किसमें ज्यादा पैसा है? मेरे अनुभव के अनुसार YouTube की तुलना में आप Blogging में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। दोनों ही प्लेटफार्म पर आप Google Adsense से पैसे कमाते है, वो है (Google adsense के लिए कैसे apply करे ).
YouTube पर 1$ earn करने के लिए आपके विडियो में कम-से-कम 3000 से 4000 Views आने ही होंगे। वहीँ दूसरी ओर, अगर आपके blog में इतने page views आते हैं, तो आप 10-12$ तो आप आराम से बना लेंगे। Earning के लिए Blogging आपके लिए Best Online Earning Career होता है।
Popularity
आज के समय में JIO आने की वजह से प्रत्येक व्यक्ति के पास 4G Internet उपलब्ध है। सभी क्षेत्रों में भी इन्टरनेट की व्यवस्था हो गई है। और अब लोग Google पर कुछ सर्च करने के बजाय YouTube पर विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं। कोई भी blog पर लिखा हुआ article पढना नही चाहता, सब आराम से बैठकर face-to-face video देखना चाहते हैं। इस कारण YouTube पर आप जल्दी famous हो सकते हैं। विडियो में लोग आपसे अच्छी तरह-से जुड़ जाते हैं। दूसरी ओर, ब्लॉग में आपके लिखने के तरीके से और आपके ब्लॉग name से आपको जानते हैं।
Investment
सबसे पहले blogging investment की बात करें, तो इसमें आपको अपना खुद का Domain Name & Hosting Buy करना होता है। अगर आप शुरुआत करना चाहते हैं, तो न्यूनतम Rs.2000-Rs.3000 एक साल का आपको खर्च करना ही होगा। वहीँ दूसरी ओर, Google के एक प्लेटफार्म, Blogger.com की मदद से आप Free Blog भी बना सकते हैं। लेकिन अगर आप गंभीरतापूर्वक Blogging Start करना चाहते हैं, तो मेरे विचार से आप अपना खुद का Domain Name & Hosting Buy करें।
अब Investment for YouTube Channel का सवाल आता है। तो आपको बताऊ तो , YouTube में आपको कुछ भी इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं है। अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है, तो उससे आप आपका विडियो बनाकर आसानी से अपने YouTube Channel पर अपलोड कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका चैनल Grow होगा, वैसे-वैसे आप थोडा-थोडा invest कर सकते हैं।
Requirement
- आपके के पास एक कंप्यूटर होना ही चाहिए।
- आपको इन्टरनेट चलाना भी आना चाहिए।
- वहीँ YouTube Channel Start करने के लिए आपके पास न कंप्यूटर होना चाहिए और न ही किसी तरह का technical skill। अगर आप स्मार्टफोन चलाना जानते हैं, तो आप एक successful YouTuber बन सकते हैं।
- आपको स्मार्टफोन से विडियो बनानी होती है, और उसको अपने Channel पर अपलोड कर देनी है।
Success Time
अगर आप कुछ काम करते हैं, तो उसका परिणाम भी आपको साथ-साथ देखने को मिलता है। तो अब सवाल आता है कि Blogging vs YouTube में सफलता प्राप्त करने में कितना समय लगता है?
एक बात मैं आपको बताना चाहूँगा कि YouTube & Blogging में तुरंत परिणाम नहीं मिलते हैं। ये दोनों Passive Income के स्रोत हैं। ऐसा नहीं है कि आपने आज काम किया और कल आपकी earning start हो जाएगी। Online Earning Career में धैर्य रखना होता है। YouTube & Blogging दोनों में आपको समय देना होता है। आप जिस तरह महनत करेंगे, उस हिसाब से 6 महीने बाद, 1 साल बाद या 2 साल के बाद भी आपको परिणाम मिल सकता है।
जब आपका blog या channel चलेगा, तो आप इतना कमाएंगे जितना आपने कभी सोचा भी न हो। तो अगर आप Blogging vs YouTube में से कोई भी चीज़ शुरू कर रहे हैं, तो ज्यादा हड़बड़ी न रहें, बेहतर होगा, शुरुआत में आप part-time में करें। जब आपकी थोड़ी-बहुत earning होनी लगे, उसके बाद आप इसे full-time कर सकते हैं। इससे शुरूआती दिनों में आपको financial problem नहीं होगी।
Best Time to Start
अभी के समय में Blogging vs YouTube में से कौन-सा बेहतर है? Which is best in Online Earning YouTube or Blogging? तो मैं आपको बता दूँ कि YouTube Channel & Blog Start करने का कोई भी उचित या निर्धारित समय या उम्र नहीं है। आपकी जितनी भी उम्र है, आप कुछ भी करते हों, Student, Working Man, House Wife, Govt. Officer, कोई भी किसी भी समय शुरू कर सकता है। Blogging and YouTube को आप extra income के लिए कर सकते हैं या full-time career के रूप में भी कर सकते हैं। लेकिन, ध्यान रहे अगर आप गलत तरीका अपनाते हैं, तो न आपका blog या channel grow होगा और न ही earning होगी। तो अगर आप इस Online Earning Field में आना चाहते हैं, तो सही से काम करें, इससे आप अपने सोच से परे सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तो मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और यह पोस्ट आपके लिए काफी helpful भी रही होगी, इसलिए दोस्तो मुझे जरूर बताए की यह आपको कैसी लगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझसे पूछ सकते है मै आपकी पूरी Help करूंगा।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.