Google Images Se Copyright Free Images Kaise Find (Download) Kare

दोस्तों, ब्लॉग पोस्ट के लिए हमें image की जरुरत होती है. लेकिन बहुत से नये blogger जानकारी की आभाव के कारण अपने ब्लॉग में copyrighted image use कर लेते हैं. जिससे उन्हें बाद में काफी नुकसान भी उठाना पर सकता है. इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की Google का इस्तेमाल करके आप copyright free image कैसे find कर सकते हो और उसे अपने ब्लॉग में use कर सकते हो.




हमारे ब्लॉग को grow करने में image का बहुत ज्यादा important role होता है. अगर हम SEO की बात करें तो इसके लिए image बहुत जरूरी होता है. अगर हम image का सही तरीके से use करेंगे तो अपने ब्लॉग में हजारों ट्रैफिक gain कर सकते हैं. इसके लिए हमें अच्छा image के साथ साथ well optimized भी होना जरुरी हैं.

I mean, आप सभी जानते होंगे की आज के time बहुत से लोग google image search का इस्तेमाल करके image find करते हैं. अगर आप अपने image को अच्छे से optimize करते हो तो लोग google image के through भी आपके ब्लॉग में पहुँच सकता है. इसके लिए title, alt tag, और caption को अच्छे से मैनेज करना होगा.
बहुत से लोग लोग अपने ब्लॉग के लिए image खुद से create कर लेते हैं लेकिन कुछ लोग खुद से create नही कर पाते हैं तो वो किसी दुसरे image को modify करके use करते हैं. अक्सर, नये blogger को copyrighted और नॉन-copyrighted के बारे में पता नही होता है. जिसके कारण वो अपने ब्लॉग में copyrighted image का use करते हैं.

copyrighted image use करे में बहुत ज्यादा risk है. क्योकि उसके जो real owner होंगे वो आपके खिलाफ complaint कर सकता है. इससे आपके site को बहुत सारे search engine जैसे google, yahoo से ban भी किया जा सकता है. इसलिए हमेशा अपने ब्लॉग में copyright free images का ही use करें.

अब सवाल ये है की copyright free image कहाँ से download कर सकते हैं? well, इसके लिए बहुत सारे websites हैं. जहाँ पर आपको हर तरह के images मिल जायेंगे और आप उन्हें modify करके अपने ब्लॉग में use कर सकते हो.
In this post, बात करने जा रहे हैं की Google का इस्तेमाल करके हम copyright free images कैसे पता कर सकते हैं. तो में आपको बता दूँ की यह बहुत simple है. बस आपको एक advanced sitting को select करना पड़ेगा. चलिए में आपको निचे इसके बारे में details में बताता हूँ.

Google से Copyright free image कैसे Download करे?

चलिए ज्यादा wait नही करते हुए हम आपको google से none copyrighted image find करने के बारे में बता रहे हैं. उन्हें आप modify करके अपने ब्लॉग बना किसी risk के use कर सकते हो. यह बहुत simple है, चलिए…
Step 1: सबसे पहले आपको Google Images में जाना है. और जिस topic पर आपको image ढूंढना है वो लिखें और एंटर दबाएँ. जैसे मेने यहाँ computer लिखा है.
Step2: अब इसमें हर तरह के images होंगे हमें filter करना होगा की copyright free images कौन है. इसके लिए में आपको बता रहा हूँ.
  1. Tools पर click करें.
  2. अब यहाँ पर Labeled for reuse with modification को select कीजये.

Step 3: अब यहाँ पर आपको सारे copyright free images दिखने लगेंगे. इनमे आपको जो भी पसंद आये उसे आप download करके उसे modify करके फिर से use कर सकते हो.


इस तरह से आप google का इस्तेमाल अपने ब्लॉग के लिए image खोजने में कर सकते हो. यह बहुत अच्छा तरीका है और में भी इसी तरीके का use करके अपने ब्लॉग के लिए image खोजता हूँ और modify करके अपने पोस्ट में डालता हूँ.
उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा इससे सम्बन्धित अगर कोई सवाल पूछना है तो comment कीजिये. और हाँ, पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करना मत भूलना.

    Post a Comment

    0 Comments