गूगल प्ले प्रोटेक्ट क्या है, यह आपके स्मार्टफोन को कैसे सुरक्षित रखता है?

गूगल प्ले प्रोटेक्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन का ही एक फीचर है। वैसे तो अधिकतर स्मार्टफोन यूज़र को स्मार्टफोन के इस फीचर की जानकारी होगी , फिर भी अगर किसी कारणवश नहीं जानते तो आइये समझते है, इस फीचर की हमारे स्मार्टफोन में क्या उपयोगिता है।
गूगल प्ले प्रोटेक्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड किये जाने वाले ऐप की जांचकरता है की कही इनमे किसी प्रकार का हानिकारक वायरस तो नहीं है।
इसे अपने स्मार्टफोन कैसे सक्रिय करे।
नीचे चित्र में देखिए अपने स्मार्टफोन के सिक्योरिटी> गूगल प्ले प्रोटेक्ट पर टेप करे>स्केन डिवाइस फॉर सिक्योरिटी थ्रेट्स सभी पर लाल स्क्वायर किया गया है।
यह नियमित रूप से आपके प्ले स्टोर से सभी डाउनलोड किये गए ऐप को स्कैन करते रहता है एवं इन ऐप्प की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखता है।
तो उठाइये इस फीचर का फायदा और अपने फोन को सुरक्षित करे।


सभी चित्र गूगल से साभार।

Post a Comment

0 Comments