Backlink से एक website के Traffic को दूसरी website पर जाने का रास्ता मिल जाता है। Example के तौर पर जैसे की आपका या किसी का भी एक Website है जहा उस website में बहुत सारा Traffic आता है और अगर आप उस website से Backlink बनाते हो तो कुछ visitor उस Link पर click करके आसानी से आपके ब्लॉग पर भी पहुँच जाते हैं। इस तरह आपके website का Traffic बढ़ जाता है साथ ही Search Engine Ranking भी बढ़ जाता है।
Types of Backlink in Hindi
1. Do Follow Backlink
Do Follow Link आपके website की ranking को बढ़ाने में काफी मदद करता है। क्योकि ऐसी Links पर click करके एक website के visitor दूसरी website की तरफ जाते है साथ ही Do Follow Backlink की Search Engine को भी Index करते है।
2. No Follow Backlink
No Follow Link वह Links होती है जिन पर click करके Visitor एक website से दूसरी website पहुंच तो जाते है लेकिन ऐसी Links Search Engine में Crawler नहीं होती मतलब No Follow Backlink Page की ranking के लिए useful नहीं हैं।
3. High Quality Backlink
कोई भी ऐसा website जिसका Domain Authority और Page Authority काफी अच्छी है मतलब DA और PA 50+ है वहाँ से बनी Backlink को High Quality Backinks माना जाता है जो एक website के लिए bahut अच्छा होता है।
4. Low Quality Backlinks
Spam sites और Porn Sites से बनी Backlinks Low Quality Backlink में आती हैं ऐसी Links की कोई value नहीं होती | ऐसी links website के लिए अच्छी नहीं होती हैं।
5. Internal Backlinks
Internal Backlinks वो है जो same domain के अंदर ही एक page से दुसरे page या एक post से दूसरे post पर जाने के लिए दी जाती हैं उन्हें internal backlinks कहा जाता है।
6. External Backlinks
जब हम post लिखते है और उसमे किसी दूसरी website के Links देते है तो वह links External Links होती है।
Backlinks बनाने से SEO में क्या फायदा होता हैं ?
1. Improves Search Engine Ranking
Search Engine में अच्छी Ranking पाने के लिए Backlinks का बहुत बड़ा योगदान होता हैं। अगर आपका कोई भी post दूसरी Website से Organic Links प्राप्त करता है तो naturally ही वह content search engine में higher rank प्राप्त करता है। जब आपके website को किसी और website से Backlink मिलती है तो Search Engine उन website के साथ आपका website को भी search result में Show करेगा।
2. Fast Search Engine Indexing
Backlinks आपकी website को Search Engine Index में काफी मदद करती हैं। Search Engine जब आपके website को Index करता है तो वह पहले आपके website के Backlinks को check करता है, की आपकी website कितनी Website से Connect है। अगर आपका website अभी नया नया है तो आपके ब्लॉग के लिए BackLinks का होना बहुत ज़रूरी है ताकि वह Search Engine में Index हो सके।
3. Referral Traffic
अगर Backlinks के मुख्य और Directly होने वाले लाभ की बात की जाएँ तो इससे आपके website को ज्यादा से ज्यादा Referral Traffic मिलता है और हम सभी जानते है की Traffic हर website के लिए कितना Important होता हैं।
Apne Blog Ke Liye Backlink Kaise Banaye?
1. Quality content Likhe
अपनी Website ke लिए Backlink पाने के लिए आपको बेहतरीन Quality content लिखना होगा जो की आपके readers ko pasand आये और उस Content से आपके Readers कुछ सिख सके। अगर आप Quality content लिखते है तो आपका website को Google Rank कर देगा।
2. Guest post likhe
Guest post का मतलब ये होता है की कोई popular Blogger अपने वेबसाइट में Guest post का option रखता है अगर आप उसके website में Guest post लिखते है तो उसके बदले वो ब्लॉगर आपको Dofollow Backlink देते है। उससे आपके ब्लॉग में अच्छी खासी Traffic आने लगेगी। Guest पोस्ट से आपको अच्छी Backlink मिलने लगेगी।
1 Comments
Good job 🤗
ReplyDeleteCheck out my website
Create High quality backlinks to increase website traffic, backlinks Websites
Best 25 URL Shortener Websites to earn money online in hindi
Best 10 SEO affiliate Programs to earn money in Hindi
best network marketing companies in india, network marketing company in india, no 1 network marketing company in india, top 10 network marketing company in india, top network marketing company in india,
And also Visit for The Online jobs - Online Earn Money, Learn Blogging, Education, Affiliate marketing, imp Mobile App in that you can learn
Please do not enter any spam link in the comment box.