हैलो दोस्तों हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत है आज हम आपको बताएँगे की CA Kaise Bane अगर आप जानना चाहते है की कैसे आप CA बन सकते है और इसके लिए आपको किस-किस तरह की Entrance Exam देनी होगी तो इसके लिए हमारी यह पोस्ट CA Banne Ke Liye Kya Kare को ज़रुर पढ़े।
CA बनना इतना आसान नही मगर आप में मेहनत करने की क्षमता है तो आपको CA बनने से कोई नही रोक सकता है CA बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरुरत होती है अगर आपका सपना CA बनने का है तो इसके लिए आपको इसकी Prepration करनी होगी।
आज की इस पोस्ट में आप CA Ka Kya Kaam Hota Hai के बारे में जानेंगे। हमे उम्मीद है की आपको हमारी आज की पोस्ट ज़रुर पसंद आयेगी जिसमे आप CA Ki Fees Kitni Hoti Hai के बारे में भी जानेंगे यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
CA का काम वित्तीय कार्यो को करना है ऐसे काम जो Account के Maintenance से संबंधित है उन कार्यो को करने के लिए एक Accountant को Apoint किया जाता है तो दोस्तों Graduation Ke Baad CA Kaise Bane इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए हमारी पोस्ट को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े हमे उम्मीद है की आपके कई सवालों के जवाब आपको यहाँ पर मिलेंगे।
CA Information In Hindi
CA में हिसाब-किताब (Accounting) के बारे में सिखाया जाता है CA का काम लोगों को वित्तीय(Financial) सलाह देना, वित्तीय क्षेत्र से जुड़े किसी तरह के काम जैसे किसी Company का Tax Return करना, Balance Sheet बनाना आदि कार्य CA के द्वारा ही किये जाते है।
CA में Financial Advice, Business Account और Tax इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है यह बहुत ही अच्छी पोस्ट है किसी भी Accountant का Status डॉक्टर, Engineer से कम नही होता|
CA Full Form
Chartered Accountant
अभी आपने CA Full Form In Hindi के बारे में जाना अब आपको आगे हम CA Kaise Bane के बारे में बता रहे हैं।
CA Kaise Bane
CA बनने के लिए आपको 10वी Class से ही इसकी तैयारी शुरू कर देना चाहिए CA के लिए आपको CPT Exam देनी होगी इसके लिए आप 10वी Class के बाद ही इसका Registration करवा सकते है और CPT की Exam आप 12वी Class के बाद दे सकते है|
इसके लिए आपकी 12th Class Commerce Subject से होनी चाहिए और उसमे आपके 50% Marks होने चाहिए उसके बाद भी आप इसकी Exam दे सकते है। दोस्तों आपके मन में सवाल होगा की क्या Commerce Subject होने पर ही आप CPT की Exam दे सकते है तो यह सही नही है|
अगर आपने 12वी Class Arts Subject से भी की है तब भी आप CPT की Exam दे सकते है लेकिन अगर आपने 12वी Class Commerce से की है तो आपको इसकी Prepration करने में ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ेगी क्योंकि आपको 12वी Class में ही Accounting, Financial Management, Business Management से संबंधित विषय पढ़ाये जाते है|
जिससे आपको आगे बहुत फायदा होता है इसलिए Commerce से 12वी Class करने पर आपको यही फायदा है जिससे आपको इन चीजों के बारे में जानने की आवश्यकता नही जब आप 12वी Class 50% Marks के साथ पास कर लेते है तब आपको CPT Exam (Common Proficiency Test) देनी होती है|
उसके बाद आपके CA बनने की Process शुरू हो जाती है CPT Exam साल में दो बार निकलती है पहली जून महीने में होती है और दूसरी दिसम्बर महीने होती है। तो दोस्तों अभी हमने आपको CA Kaise Bane In Hindi के बारे में सुझाया अब हम आपको CA बनने के लिए आपको कितने साल लगेंगे इसके बारे में बताने जा रहे इसके लिए नीचे देखे।
CA Kitne Saal Ka Course Hai
जब आप CA की CPT Exam को पास कर लेते है तब आपको CA करने की अगली Process करनी होती है और यह Process है IPCC (Integrated Professional Competence Course) आपको IPCC की Exam के लिए Registration करवाना होता है और आप इसका Registration केवल तब ही कर सकते है|
जब आप IPCC की Exam को पास कर लेते है और अगर आप इसकी Exam में Fail हो जाते है तो आप इसके लिए Registration नही करवा सकते IPCC की Exam भी CPT की तरह एक साल में 2 बार होती है पहली Exam मई महीने में और दूसरी Exam नवंबर महीने में होती है।
CA बनने के लिए IPCC दूसरी Step होती है इसमे दो Group होते है और पहले Group में 4 पेपर होते है:
- Accounting
- Business Laws Ethics And Communication
- Cost Accounting And Financial Management
- Taxation
दुसरे Group में 3 Paper होते है जो इस प्रकार है:
- Advance Accounting
- Auditing And Assurance
- Information Technology And Strategic Management
इन Papers में आपको हर Subject में 40% Passing Marks चाहिए और आपके कुल 50% Marks होने चाहिए। IPCC की Exam पास करने के बाद आपको 3 साल की आर्टिकलशिप की प्रेक्टिस Training के लिए Apply करना होता है जैसे ही आपके 3 साल की प्रेक्टिस Training पूरी हो जाती है इसके 6 महीने के बाद आपको एक Exam देनी होती है जो CA बनने के लिए Final Exam होती है|
ये Exam बहुत ही High Level की Exam होती है। इस Exam को भी दो Group में बंटा गया है यह बहुत ही कठिन Exam होती है ये Exam इसलिए कठिन होती है क्योंकि इस Exam के पास होते ही आप CA की डिग्री प्राप्त कर लेंगे और चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जायेंगे इस Exam के पहले Group में आपके 4 Paper होते है:
- Financial Reporting
- Strategic Financial Management
- Advanced Auditing And Professional Ethics
- Corporate And Allied Laws
CA Final Exam के दुसरे Group में भी आपको 4 Paper देने होते है:
- Advanced Management Accounting
- Information Systems Control
- Audit, Direct Tax Laws
- Indirect Tax Laws
यदि आप इन सभी Exams को पास कर लेते है तो तब आप एक Chartered Accountant यानि CA कहलायेंगे CA Course की Final Exam को पास करने के बाद आपको अपने आप को Icai Company में Registered करवाना होगा इसके बाद ही आप एक Chartered Accountant की तरह CA कहलायेंगे।
CA Ki Fees Kitni Hoti Hai
CA बनने के लिए आपको 5 सालों में कम से कम 40000 से 57000 रु तक खर्च करना होता है और बाकी आपके प्रयासों पर Depend करता है की आप इन Exams को पास करने में कितने Attempt लेते है इसके अलावा अगर आप Private कोचिंग से CA की Study करने का विचार कर रहे है तो इसकी Fees पूरी तरह से अलग है|
इसमे आपको 50000 रु से लेकर 2-3 लाख तक खर्च करने पड़ सकते है यह आपके उस जगह या शहर पर निर्भर करता है जिस शहर में आप रह रहे है तो चलिए आपको बताते है की CA में कहाँ पर कितनी फ़ीस Pay करनी होगी।
CA Foundation Course
- Registration Fee – 9000
- Examination Fee – 1000-1500
CA Intermediate Course
- Registration Fee – 18000
- Examination Fee – 2700
- Orientation Program And It Training Fee – 14000
- CA Final Exam Fee – 22000
दोस्तों अगर आप CA Colleges In India सर्च कर रहे है तो आपको भारत में CA का कॉलेज नहीं मिलेगा क्योंकि यह Correspondence Course होता है यदि आप CA बनना चाहते है तो उसके लिए आपको सही कोचिंग को चुनना चाहिए जहाँ पर आपको सही Guidline मिले| हम आपको निचे एक लिंक दे रहे है जहां से आप CA के Regional ब्रांच पर जाकर अपने सभी सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते है|
CA Ki Salary
किसी भी Bank, Company, Financial Institute में Accounting Management बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि ये सभी काम Chartered Accountant के द्वारा ही किये जाते है शुरुआत में नए CA को वार्षिक 4,00,000 से 5,00,000 लाख तक औसतन मिलते है और आपके Experience के साथ ही 2 से 3 सालों में आपकी Salary बढ़कर 7,00,000 से 8,00,000 तक हो सकती है|
छोटे शहरों के मुकाबले मेट्रो Cities में अच्छी Salary होती है CA का काम बहुत की मेहनत का होता है इसमे CA को 9 से 10 घंटे काम करना होता है और कभी-कभी तो CA को कुछ Companies में 12 से 15 घंटे तक काम करना पड़ता है।
Conclusion
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट CA Ka Kya Kaam Hota Hai जिसमे साथ ही आपने CA Ki Salary Kitni Hoti Hai जाना तो दोस्तों हमे उम्मीद है की आपके कई सवालों की जवाब आपको यहाँ पर मिले होंगे इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों और Social Media पर भी शेयर कर सकते है।
Chartered Account Kaise Bane इसके लिए हमने आपको कई महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी जिससे आप जान सकते है की कैसे आप CA की तैयारी कर सकते है साथ ही हमने आपको CA Colleges In India के बारे में बताया जिससे आपको CA की तैयारी के लिए इधर-उधर जाने की जरुरत नही होगी।
दोस्तों अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आयी हो तो हमे Comment करके ज़रुर बताए और अगर आप What Is CA In Hindi पोस्ट से संबंधित और जानकारी चाहते है तो हमे Comment Box में Comment करके ज़रुर बताए हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.