सेमीफाइनल में शमी को नहीं खिलाने पर भड़क गए उनके कोच

World Cup 2019: Stunned to see Mohammad Shami warm bench in semifinal says his coach Badruddin Siddique

सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी को नहीं खिलाए जाने पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने अपनी राय रखी है. इसी कड़ी में शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने भी अपनी बात रखी है. आईएनएस से बात करते हुए बदरुद्दीन ने कहा-

मैं हैरान हूं. आप उस खिलाड़ी को कैसे बाहर रख सकते हैं जिसने आपको चार मैचों में 14 विकेट लेकर दिए हैं? आप अपने पेस बॉलर से और क्या उम्मीद रखते हैं? मुझे लगा था कि श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्हें आराम दिया गया है. उन्हें सेमीफाइनल मैच से पहले तरोताजा रखने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मेरा आकलन पूरी तरह से गलत साबित हुआ.
बदरुद्दीन ने आख़िरी में शमी और भुवनेश्वर की बैटिंग को लेकर कहा-
अगर आप भुवनेश्वर या शमी की बैटिंग के भरोसे हैं तो हम मैच हारने जा रहे हैं. सच कहूं तो अगर टॉप 6 के बैट्समेन रन नहीं बना सकते हैं तो एक एक्स्ट्रा बैट्समेन भी रन नहीं बना सकता. उसका काम बॉल से मैच जिताने का है और उसने अपना काम बखूबी किया है वो भी तब जब उसे शुरुआती मैचों में जगह नहीं मिली थी.
भुवनेश्वर कुमार के चोटिल के बाद शमी को टीम में शामिल किया गया था. शमी ने मौके का भरपूर फायदा उठाया. शमी अहमद को 4 मैच खेलने का मौक़ा मिला और उन्होंने 14 विकेट लिए. अफ़गानिस्तान के खिलाफ शमी ने 10 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए. इस मैच में उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 की पहली हैट्रिक भी ली थी.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 9 जुलाई को सेमीफाइनल खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका है और मैच अब 9 जुलाई को जहां पर रुका था उससे आगे 10 जुलाई को खेला जाएगा. माने 46.1 ओवर में 211 रन पर 5 विकेट थे न्यूजीलैंड के. वहीं से 10 जुलाई को तय समय दोपहर के 3 बजे से शुरू होगा

Post a Comment

0 Comments