IND Vs NZ मैच के अलग-अलग मोमेंट्स पर खींची गई रोहित की ये तस्वीरें ज़िंदगी भर मेरा पीछा करेंगी

Rohit Sharma Seemingly Cries After Getting Jadeja Out In The WC Semifinal
सेमीफाइनल मैच के दौरान रोहित शर्मा का रिएक्शन कुछ इस तरह का था

कभी-कभी आपके दिल को ये स्वीकार करने में समय लग जाता है, जो आपका दिमाग पहले से जान रहा होता है. इस बार के विश्वकप सेमीफाइनल के रिज़ल्ट के साथ कुछ ऐसा ही है. भारत की न्यूज़ीलैंड से हार हुई है. भारतीय टीम विश्वकप से बाहर हुई है. दिमाग को इस नतीजे की पूरी जानकारी है, लेकिन दिल को समझाने में काफी समय लग रहा है.

दो दिन तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत शुरू से न्यूज़ीलैंड पर हावी था. लेकिन 240 रनों का पीछा करने उतरी टीम 221 पर पस्त हो गई. हम सभी का चेहरा तो उसी वक्त उतर गया था, जब भारत के 5 रन पर तीन विकेट गिर गए थे. फिर धीरे-धीरे पंत फिर कार्तिक और पांड्या भी पवेलियन चलते बने. 92 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद लगा कि भारतीय टीम जल्द ही सिमट जाएगी। 
लेकिन मैदान पर धोनी और जडेजा मौजूद थे. दोनों ने धीरे-धीरे पारी आगे बढ़ाई. भारतीयों का हौंसला बढ़ाया. लगा कि ये दोनों जितवा कर ही लौटेंगे. लेकिन 208 के स्कोर पर जडेजा और 216 के स्कोर पर धोनी भी पवेलियन लौट गए. फिर पूरी टीम 3 गेंद रहते पवेलियन लौट गई. और इस तरह से टीम के विश्वकप सफर का अंत हुआ.
वैसे मैदान पर जब धोनी और जडेजा मौजूद थे तब लोगों के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी भी लगातार चीयर कर रहे थे. उन्हें भी इस जोड़ी पर पूरा भरोसा था. खासकर रोहित शर्मा का अंदाज देखने लायक था. जडेजा के पचासा के बाद भी रोहित शर्मा ने इशारो-इशारों में बताया कि ‘तुम दोनों पर भरोसा है, तुम दोनों में हिम्मत है, जीतकर लौटना’.
हालांकि ऐसा नहीं हुआ. जडेजा के आउट होने के बाद पूरे देश के साथ रोहित शर्मा का भी चेहरा उतर गया. स्क्रीन पर जब उनकी तस्वीर दिखाई गई तो ऐसा लगा कि वो अब रो पड़ेंगे. लोगों ने भी रोहित के इस इमोशन को सराहा और ट्विवर पर कई पोस्ट डाले गए.
लोगों ने तरह-तरह के म्यूज़िक के साथ रोहित के इस वीडियो को शेयर किया. एक और वीडियो देखिए जिसमें यूजर ने दूसरे म्यूज़िक के साथ रोहित के वीडियो को अपलोड किया.




जडेजा के आउट होने के बाद धोनी क्रीज़ पर मौजूद थे. लोग धोनी से भी आस लगाए बैठे थे. लेकिन ये भी नहीं हो सका. टीम को जिताने के लिए भागे रन पर धोनी रन आउट हो गए. पूरा देश सन्न हो गया. इस वक्त भी रोहित शर्मा का चेहरा उतरा हुआ था. ट्विटर यूजर्स ने रोहित शर्मा की उस वक्त की भी तस्वीर डाली. जिस पर काफी लोगों ने कमेंट किया.
र, सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद टीम वतन वापसी की तैयार कर रही है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स गुस्सा दिखा रहे हैं, तो कुछ सपोर्ट कर रहे हैं. विराट ने भी मैच खत्म होने के बाद कहा-‘यकीन मानिए हम भी बहुत दुखी हैं’.

Post a Comment

0 Comments