IND v NZ: धोनी इत्ती बड़ी गलती फाइनल में न करें तो अच्छा रहेगा

Image result for dhoni
वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल. भारत वर्सेज न्यूजीलैंड. टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला ले न्यूजीलैंड ने भारत को पहली टेंशन दे दी थी. इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाला फायदे में जो रहता है. मगर भारत के पास भी इससे निपटने के लिए बुमराह और भुवनेश्वर नामक जोड़ी थी. जो सांय-सांय गेंदें मारी हैं दोनों ने कि न्यूजीलैंड के ओपनरों का धागा खुल गया. बुमराह ने विस्फोटक ओपनर गुप्टिल को चौथे ही ओवर में 1 रन पर चलता कर दिया. मगर इसके बाद विलियमसन और निकोलस टिकने लगे. धीरे-धीरे ही सही एक पार्टनरशिप बनने लगी. 17 ओवर के बाद स्कोर 61 रन पर 1 विकेट था. विकेट का एक मौका आया मगर विकेट के पीछे खड़े धोनी गलती कर बैठे.
बॉलिंग कर रहे थे चहल. उनका पहला ओवर था. पहली बॉल थी. किसी भी स्पिनर का क्लास इस बात से नजर आता है कि वो बैट्समेन का मूवमेंट ताड़ ले जाए. तो यहां चहल ने यही किया था. निकोलस बड़ा शॉट खेलने के लिए आगे बढ़े थे. चहल ने तुरंत वाइड गेंद डाल दी. मगर धोनी गेंद नहीं कलेक्ट कर पाए. स्टंपिंग रह गई. चार रन गए बाय के गए सो और. आमतौर पर तो वो इस काम में बड़े राजा बाबू हैं. मगर यहां उनकी चीते वाली नजर दिखी नहीं. चहल अपनी पहली बॉल पर विकेट लेने से चूक गए. इसका दर्द साफ तौर पर चहल के चेहरे पर दिख रहा था.
दर्द तो फैंस के मन में भी है. धोनी की विकेट कीपिंग का कोई कॉम्पिटिशन नहीं. पर उनका खुद से कॉम्पिटिशन तो है ही, जिसमें वो चूक रहे हैं. इस वर्ल्डकप में धोनी ने बाय के सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं. ये कितना बड़ा मसला है, इसे ऐसे समझिए कि वर्ल्डकप में टोटल 75 बाय गए हैं. इसमें 28 अकेले धोनी के हैं. यानि टूर्नामेंट के एक तिहाई बाय से ज्यादा. दूसरे नंबर पर एलेक्स कैरी हैं और उन्होंने सिर्फ 9 रन लुटाए हैं. तीसरे पर होप और बटलर हैं. इन्होंने 7-7 रन लुटाए हैं. धोनी को इस पर ध्यान देना होगा. क्योंकि अगला मैच फाइनल होगा. वहां ऐसा एक-एक रन भारी पड़ेगा. और अच्छी बात ये भी रही कि जिन निकोलस की स्टंपिंग छूटी, वो अगले ही ओवर में जडेजा की बॉल पर 28 रन पर बोल्ड हो गए.

Post a Comment

0 Comments