वर्ल्डकप कोई जीते, बैरस्टो-रूट के आउट होने से भारत के पास सीना चौड़ा करने की दो वजह हैं




वर्ल्डकप 2019 का फाइनल. इंग्लैंड वर्सेज न्यूजीलैंड. ज्यादातर भारतीय जनता को तो इससे फर्क नहीं पड़ता कौनो जीते, कौनो हारे. मगर मैच गुरू मजेदार हो गया है. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 242 रन बनाए. फिर इंग्लैंड के शुरुआती 4 विकेट 86 रन के स्कोर तक गिर गए. कुछ-कुछ भारत-न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल वाले मैच की तरह मामला गरमाया हुआ है. खैर अपन लोग तो यही उम्मीद करेंगे की जो अच्छा खेले, वो जीते. अच्छी बात ये है कि इस बार कमसेकम नया विश्व चैंपियन मिलेगा. बार-बार ऑस्ट्रेलिया को देखके खून नहीं जलाना पड़ेगा. एक और अच्छी बात भारतीय फैंस के लिए ये है कि अपने खिलाड़ियों के दो बड़े रिकॉर्ड बच गए हैं.
पहला रिकॉर्ड है हिटमैन रोहित शर्मा का. वर्ल्डकप में 5 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा. और इन्हीं 5 शतकों के बदौलत उनके बने थे कुल 648 रन. वो वर्ल्डकप के टॉप स्कोरर थे. उनके इस रिकॉर्ड को खतरा था ये फाइनल खेल रहे तीन लोगों से. जो रूट से. केन विलियमसन से और जॉनी बैरस्टो से. तीनों करीब 100-100 रन पीछे थे रोहित से. फिलहाल अच्छी बात ये है कि तीनों आउट हो चुके हैं और रोहित से अच्छे खासे दूर हैं. ये रही टेबल –
दूसरा रिकॉर्ड बचा है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का. उनके भी एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा 673 रन बनाने का रिकॉर्ड खतरे में था. अब रोहित सेमीफाइनल में चले नहीं तो ये पहले उनसे बचा. हालांकि रोहित तोड़ते तो भारतीय फैंस खुश ही होते. दूसरा रिकॉर्ड तोड़ने से रह गए डेविड वॉर्नर. और इस मैच में खतरा था रूट और विलियमसन से. तो वो दोनों भी मजे का दूर हैं. माने अब 2023 के वर्ल्डकप में किसी को जोर लगाना पड़ेगा सचिन के करीब पहुंचने के लिए.
रोहित शर्मा जरूर इस रिकॉर्ड के बचने से कोई बहुत खुश नहीं होने वाले. जिस तरह वो खेले, उनके लिए वर्ल्डकप से कम क्या ही होना चाहिए. मगर भारतीय फैंस तो खुश होने का बहाना ढूंढते हैं. तो ये एक अच्छा बहाना है. बाकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में एक टीम चुन लीजिए. अगर मन का जीत जाए तो जश्न मना लीजिएगा. हारे तो क्या फर्क पड़ता है. खेल जीता है बोलके साइड मारना तो जानते ही होंगे.

Post a Comment

0 Comments