दरभंगा: जान जोखिम में डाल बाढ़ में पुल से युवाओं का स्टंट, टिकटॉक पर वीडियो कर रहे हैं अपलोड

स्थानीय युवा बाढ़ के पानी से लबालब नदी में पुल से छलांक लगा रहे हैं. वे सेल्फी ले रहे हैं और टिकटॉक पर वीडियो अपलोड कर रहे हैं. ऐसे में किसी भी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता. लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसा बाढ़ कभी नहीं देखा है इसलिए सेल्फी ले रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं.


Darbhanga flood People seen clicking selfies making videos from bridge over overflowing river

दरभंगा: बिहार का दरभंगा जिला बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. मंगलवार तक जिले में बाढ़ की वजह से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच वहां के स्थानीय युवा जान जोखिम में डालकर बाढ़ के पानी से लबालब नदी में पुल से छलांग रहा रहे हैं और वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें ऐसा बाढ़ कभी नहीं देखा है. इसलिए वे सेल्फी ले रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं. लोग इस वीडियो को यू-ट्यूब और टिकटॉक पर अपलोड कर रहे हैं.

स्थानीय लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर तस्वीरे लेते दिखें तो कुछ लोग लोग पुल पर स्टंट करने की कोशिश करते दिखे. ऐसे में किसी तरह की अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन स्थानीय लोग इससे बेपरवाह हैं और वीडियो बना रहे हैं.
बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले दरभंगा में ही बाढ़ के पानी में टिकटॉक वीडियो बनाने के क्रम में एक युवक की डूब कर मौत हो गई थी. एक युवक वीडियो बना रहा था तभी वह बाढ़ के पानी में बहने लगा. उसे बचाने के लिए उसका दोस्त पानी में कूदा. पानी में बहने वाला युवक तो बच गया लेकिन उसे बचाने के लिए पानी में कूदने वाले युवक की मौत हो गई. उधर बाढ़ की वजह से दरभंगा और समस्तीपुर को जोड़ने वाली रेलवे लाइन को बंद कर दिया गया है. लेकिन लोग जान हथेली पर लेकर उसी रेलवे ट्रैक पर चलते हुए ट्रैक पार कर रहे हैं.


Post a Comment

0 Comments