अंबाती रायडू ने रिटायरमेंट क्या गुस्से में लिया है?

Ambati Rayudu announces his retirement from international cricket


मिडिल आर्डर बैट्समेन अंबाती रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट के हरेक फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है. रायडू ने बीसीसीआई को चिट्टी लिखकर इस बात की जानकारी दी है. अभी तक रिटायरमेंट लेने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड कप में रायडू का न चुना जाना एक प्रमुख कारण हो सकता है.
Indian middle-order batsman Ambati Rayudu has announced his retirement from all forms of cricket, he has written to BCCI
632 people are talking about this
इंडियन क्रिकेट टीम के मेन सलेक्टर एम एस के प्रसाद ने वर्ल्ड कप टीम चुनने को लेकर कहा था- चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद हमने चौथे स्थान पर कई खिलाड़ी को मौके दिए. कइयों को आजमाया. रायडू को हमने कुछ और मौके दिए. विजय शंकर एक 3 डायमेंशनल प्लेयर हैं. हम चौथे स्थान पर विजय के साथ शुरुआत करने को देख रहे हैं.
वर्ल्ड कप टीम में नहीं शामिल किए जाने पर रायडू ने एक मजेदार ट्वीट किया था. रायडू ने ट्विटर पर लिखा था – वर्ल्ड कप देखने के लिए अभी-अभी 3D ग्लास का एक नया सेट ऑर्डर किया है. 😉😋
वर्ल्ड कप टीम में नहीं लिए जाने पर आईसीसी ने भी हैरानी जताई थी. आईसीसी का ट्वीट देखिए.
Highest batting averages for India in ODI cricket (min. 20 innings):

1. @imVkohli – 59.57
2. @msdhoni – 50.37
3. @ImRo45 – 47.39
4. @RayuduAmbati – 47.05
5. @sachin_rt – 44.83

Rayudu was excluded from India's @cricketworldcup squad. Do you think he should have made the cut?
2,625 people are talking about this
वर्ल्ड कप में शिखर धवन और विजय शंकर चोटिल हुए और उनकी जगह ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को मिली है. ऐसे में रायडू को एक बार फिर जगह नहीं दी गई. टीम में नहीं शामिल किए जाने पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने कहा था कि रायडू को वर्ल्ड कप में जगह मिलनी चाहिए थी और नंबर 4 की पोजीशन पर वह फिट बैठ सकते हैं.

33 साल के अंबाती रायडू ने 55 वन-डे मैच खेलकर 47 की औसत से 1694 रन बनाए. रायडू ने अपने इंटरनेशनल करियर में 6 टी-20 मैच भी खेले.

Post a Comment

0 Comments