क्या रोहित शर्मा विराट कोहली से अच्छे बल्लेबाज हैं?

रोहित शर्मा जितना प्रतिभाशाली क्रिकेटर पुरे विश्व में नहीं है।
रोहित विराट से बेहतर बल्लेबाज है। खुद विराट भी रोहित की बल्लेबाजी से प्रभावित रहे है। अब आप यहाँ आकड़ो को बिच में लेकर आ जाएंगे और मेरी बात को गलत साबित कर देंगे तो जाहिर सी बात है शायद में कुछ भी नहीं कह पाऊ।
लेकिन यहाँ बात बल्लेबाजी की हो रही है आकड़ो की नहीं। रोहित शर्मा और विराट कोहली में आकड़ो में अंतर का सबसे बड़ा कारण खेल की परिस्तिथियों के हिसाब से ढलना है। यहाँ बात टेलेंट की हो रही है और रोहित सबसे बड़े टेलेंटेड है। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में आने वाला हर क्रिकेटर टेलेंटेड होता है। बस उसे अपनी प्रतिभा को दिखाने की जरूरत होती है। और प्रतिभा को वही खिलाड़ी सही से दिखा सकता है जिसको खेल की परिस्तिथियों के हिसाब से ढलने में महारत हो और विराट मेरी नज़र में एक मात्र ऐसे क्रिकेटर है जिन्होंने इसको बहुत जल्दी सिख लिया था।
लेकिन पिछले 2 सालों से रोहित ने भी इस क्षेत्र में एक अच्छी पकड़ बना ली है खासकर वाइड बॉल क्रिकेट में। उन्हें पता चल गया है की कैसे बड़ी-बड़ी पारियां लगातार खेली जा सकती है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण वर्ल्ड कप में देखने को मिल चूका है। हमने देखा ही की कैसे वो शुरुवात में मिले चांस को भुना रहे है और बड़ी परियां खेल रहे है। अब विरोधियों को विराट से ज्यादा तनाव रोहित का विकेट नहीं मिलने से होता है।

Post a Comment

0 Comments