डॉन ब्रैडमैन: वो क्रिकेटर जिसने क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी थी, आज भी हैं रिकॉर्ड्स के बादशाह

जब भी क्रिकेट की बात होगी सर डॉनल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन (डॉन ब्रैडमैन) की चर्चा ज़रूर होगी. आज ही के दिन 27 अगस्त, 1908 को ऑस्ट्रेलिया में जन्मे महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन का नाम जबान पर आते ही उनके कभी न टूटने वाले रिकॉर्ड याद आने लगते हैं.  



डॉन ब्रैडमैन ने साल 1928 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ब्रिसबेन के मैदान पर अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. 20 साल के लंबे करियर में उन्होंने अपनी ऐसी बादशाहत बनाई, जो कई मायनों में आज भी कायम है. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिन्हें आज तक कोई भी बल्लेबाज़ तोड़ नहीं पाया है.  



आज हम उनकी 111 वीं जन्मतिथि के मौके पर उनके चाहने वालों को उनके कुछ ऐसे रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं जिन्हें सुनकर सभी को हैरानी होगी. 
1- डॉन ब्रेडमैन ने 20 साल के क्रिकेट करियर में कुल 52 टेस्ट खेलकर 99.94 के औसत से 6996 रन बनाए. जिस औसत से ब्रैडमैन ने रन बनाए वो आज भी अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 
2- 20 साल लंबे टेस्ट करियर में डॉन ब्रैडमैन ने कई यादगार पारियां खेलीं. इस दौरान उन्होंने कुल 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाए. उनका हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 334 रन है. 
3- डॉन ब्रैडमैन 29 टेस्ट शतकों में से 12 दोहरे शतक थे. उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई भी बल्लेबाज़ तोड़ नहीं पाया है. ब्रैडमैन के बाद कुमार संगाकारा ने 11 दोहरे शतक लगाए थे. 
4- डॉन ब्रैडमैन ने किसी एक टेस्ट सीरीज में 500 या इससे अधिक रन बनाने का कारनामा 7 बार किया. ये कारनामा करने वाले भी वो पहले खिलाड़ी थे.  
5- साल 1948 में ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने इंग्लैंड दौरे पर थी. ओवल के मैदान पर सीरीज़ का आख़िरी मैच खेला गया. इस मैच से पहले ब्रैडमैन को 100 के टेस्ट औसत तक पहुंचने में मात्र 4 रन की ज़रूरत थी, लेकिन वो अपने आख़िरी मैच में ज़ीरो पर आउट हो गए.  
6- डॅान ब्रैडमैन के नाम एक सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. 1930 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एशेज सीरीज़ के दौरान ब्रैडमैन के बल्ले से कुल 974 रन निकले थे. इस सीरीज़ में ब्रैडमैन ने 3 दोहरे शतक जड़े थे. उनका ये रिकॉर्ड आज भी कायम है. 
7- डॉन ब्रैडमैन ने अपने 20 साल के टेस्ट करियर में सिर्फ़ 6 छक्के ही लगा पाए. जिनमें से 5 इंग्लैंड के ख़िलाफ़, जबकि एक भारत के ख़िलाफ़ लगाया था. टेस्ट में उनके नाम कुल 618 चौके हैं.   
8- डॉन ब्रैडमैन ने 234 फ़र्स्ट क्लास मैच खेले और 28067 रन बनाए. फ़र्स्ट क्लास में उनका औसत 95.14 का था.  
9- ब्रैडमैन ने 12 साल की उम्र में पहली सेंचुरी (115 नाबाद) अपने स्कूल बॉवरल के लिए 1920 में बनाई थी.  
10- डॉन ब्रैडमैन के नाम 36 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड है.  
11- डॉन ब्रैडमैन एक टीम के ख़िलाफ़ टेस्ट करियर में 5000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं (इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5,028 रन).  
12- साल 1930 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में एक दिन में सबसे अधिक 309 रन बनाने का रिकॉर्ड. दो ब्रेक के बीच सबसे अधिक 6 सेंचुरी (एक बार लंच से पहले, दो बार लंच से चायकाल के दौरान, 3 बार चायकाल से स्टंप के दौरान).  
जब दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और महान नेता नेल्सन मंडेला जब 27 साल बाद जेल से रिहा हुए तो उनके पहले शब्द थे, 'क्या डॉन ब्रैडमैन अब भी ज़िंदा हैं? 
डॉन ब्रैडमैन को साल 1949 में ब्रिटिश सरकार की ओर से प्रतिष्ठित 'नाइटहुड' सम्मान मिला दिया गया था. ये सम्मान पाने वाले वो पहले टेस्ट क्रिकेटर थे. जबकि इकलौते ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर भी हैं. साल 1979 में उन्हें 'कम्पैनियन ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलियन' से सम्मानित किया गया. साल 1999 में स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ़ फ़ेम द्वारा 'पुरुष ऐथलीट ऑफ़ द सेंचुरी' से नवाज़ा गया. जबकि साल 2009 में वो ICC 'हॉल ऑफ़ फ़ेम' के लिए नामित हुए.  
इन्हीं महान उपलब्धियों की वजह से उन्हें सर डॉन ब्रैडमैन कहा जाता है. डॉन ब्रैडमैन ने 25 फ़रवरी 2001 को 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी. 

Post a Comment

0 Comments