भारतीय जनता पार्टी को केरल में वोट नहीं मिले, क्या इसका कारण यह है कि वहां लोग अधिक पढ़े-लिखे हैं?

पहले किसी जगह का साक्षरता दर का गणित समझिए। मान लीजिए 2 राज्य हैं राज्य 'क' और राज्य 'ख' । राज्य  में रहने वाले लोगों की जनसंख्या है एक और राज्य  में 2 लोग रहते हैं। और दोनों राज्यों में पढ़े लिखे लोगों की संख्या है एक । तो अब दोनों राज्यों में साक्षरता दर क्या होगी ।
राज्य  में साक्षरता दर होगी सौ पर्सेंट और राज्य  में साक्षरता दर होगी 50 परसेंट।
अब आते हैं आपके प्रश्न पर। केरल की जितनी पूरी जनसंख्या है उससे कहीं ज्यादा पढ़े लिखे लोग बिहार के रोहतास जिले में रहते हैं , और मोदी को वोट दिए हैं। तो केरल में मोदी जी को वोट ना मिलने का कारण केरल की साक्षरता दर अधिक होना नहीं है। वहां की पॉलीटिकल स्थिति है राजनीतिक स्थिति है।
आशा करता हूं कि आपको समझ में आई होगी ।
धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments