True caller का इस्तेमाल कितना सुरक्षित है?

Image result for truecaller

बात करते है आज True Caller एप्पलीकेशन की ।
इसका काम तो सभी को पता ही होगा ।ये अनजान मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी देता है ।
सबसे पहले बात करते है कि ये एप्पलीकेशन काम कैसे करती है __
जैसे ही आप true caller डाउनलोड करते है वैसे ही आपकी सभी कांटेक्ट की जानकारी true कॉलर के पास चली जाती है ।आपके मोबाइल में सेव किये गए सभी नंबर की जानकारी true कॉलर के पास चले जाती है । प्लेस्टोर पर इस एप्पलीकेशन की downloads चेक करोगे तो वो 100 मिलियन + है ।मतलब साफ है इनके पास 100 मिलियन या उस से ज्यादा लोगो के कांटेक्ट की जानकारी है ।


अब आप सोच रहे होंगे कि सभी ने एक नंबर को same नाम से तो save नही किया होता है ।तो ये काम कैसे करता है । तो उदहारण के तौर पर मान लीजिए कि 78888XXXXX Tausif जी का नंबर है तो हो सकता है की कुछ लोगो ने Tausif जी का नंबर नीचे चित्र में दर्शाए गए के अनुसार अपने फ़ोन में save कर रखा हो ।

आप देख सकते है कि एक नंबर 3 अलग अलग नाम से save है ।
परंतु इसमें एक चीज ध्यान देने वाली है जो तीनों में समानता है वो है Tausif । तो ऐसे true कॉलर को पता लग गया कि ये नंबर तौसीफ़ का है ।अब जब भी कोई 78888XXXXX नंबर ट्रू कॉलर पे सर्च करके तब ट्रू कॉलर आसानी से बता देगा कि ये तौसीफ जी  का नम्बर है।true caller लोगो का ही डेटा लेकर लोगो को सर्विस दे रहा है ।
जिसे crowd sourcing कहते है ।


अब बात करते है कि इसका उपयोग सुरक्षित है या नही
सबसे पहले हम true कॉलर की प्राइवेसी पालिसी को जानते है_


आप इंस्टालेशन एंड यूज़ में देख सकते है कि आप जैसे ही true कॉलर इनस्टॉल करते है ये आपकी लोकेशन, ip एड्रेस, आपकी डिवाइस की जानकारी,उसकी हार्डवेयर सेटिंग,सिम कार्ड की यूसेज और ना जाने क्या क्या जानकारी एकत्रित करता है ।
और अगर अपने true कॉलर इनस्टॉल कर रखा है तो आप खुद apps में जा कर true caller app की permission चेक कर सकते है की अपने किस किस permission को allow किया हुआ है।


आप परमिशन में देखेंगे तो आपको पता लगेगा कि true कॉलर आपकी कैमरा contact,sms ,कॉल रेकॉर्डिंग आदि की जानकारी एकत्रित कर रहा है क्यो की आप ही ने तो इनस्टॉल करते वक़्त सबको yes yes या allow ऑप्शन पे क्लिक किया ।अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे है तो खुद ही देखिए कि आप ने कोन कोन सी परमिशन दे रखी है true कॉलर को ।
पहले तो मैं ये कहना चाहूंगा कि ये तो साफ है कि ये आपकी कांटेक्ट डेटॉल ,आपकी लोकेशन, आपके Sms ,आपकी call recording आदि की जानकारी एकत्रित कर रहा है ।मतलब आपकी प्राइवेसी की धज्जियां उड़ा दी है इस एप्पलीकेशन ने ।अब आप सोच रहे होंगे कि आप इन सभी परमिशन को disbale कर देंगे तब आराम से चलाएंगे।पर दुख की बात है कि तब ये काम ही नही करेगा ।इसे कम करने के लिए कम से कम contact की परमिशन तो चाहिए ही चाहिये ।तो अब आप ये सोच रहे होंगे यार ये हमारी जानकारी एकत्रित करके क्या करेगा । तो मैं आपको बता दू की ये एप्पलीकेशन आपकी जानकारी को बेच सकता है । true कॉलर में एक टैग का फीचर होता है ।जहाँ से हमे ये पता लगता है कि ये नंबर किसी डॉक्टर,स्टूडेंट ,बैंक कर्मचारी या किसी शिक्षक का है ।तो अगर कोई कोचिंग इंस्टीटूट चाहें तो वो स्टूडेंट्स की जानकारी खरीद सकती है ट्रू कॉलर से ।वो आपकी लोकशन परमिशन की सहायता से आपकी लोकेशन का भी पता लगा सकते है ।


तो दोस्तो ,ये true caller हमसे इतनी सारी जानकारी लेने के बाद हमारी एक साहयता करता है । वो सहायता है अनजान नम्बरो की जानकारी। ये लीगल तरीके से हमारी जानकारी चुरा लेता है । क्यो की ये सब इसकी प्राइवेसी पालिसी में है और परमिशन अपने दे रखी है । सिर्फ true कॉलर नही और भी न जाने कितने एप्पलीकेशन है जो आपकी जानकारी एकत्रित कर रही है ।
अब इसका इस्तेमाल करना चाहिए ये नही ये तोह आप निर्णय लेंगे ।


मेरी तरफ से ये सुझाव है कि अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो ट्रू कॉलर एप्पलीकेशन के बजाय आप इसको अपने ब्राउज़र में ओपन करे ।
जैसा कि मैंने इसे chrome ब्राउज़र में ओपन किया है । यहाँ पे आप अपनी कोई नई फर्जी gmail id से sign करे। इसे आपका डेटा तोह true कॉलर के पास नही जाएगा पर आप उसके फ़ीचर इस्तेमाल कर पाएंगे ।
धन्यावाद ।

Post a Comment

0 Comments