VPN क्या है और इसके फायदे नुकसान और Best VPN App कौन से हैं
जब इंटरनेट स्पीड कम होने पर हम इंटरनेट की स्पीड देखने के लिए कोई Trick सर्च करते हैं तो VPN का नाम जरूर आता है और तब हम यह सोचते हैं कि यह VPN क्या है और यह काम कैसे करता है. इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट है जो इंडिया और दूसरे Country में बंद है तो इस तरह की वेबसाइट को अगर Access करना चाहते हैं तो यह ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करना चाहते हैं तो आप VPN का यूज कर सकते हैं.
आजकल हर कोई हैकर बना हुआ है. जब आप सोशल मीडिया पर कदम रखते हैं तो हर 3rd Person आपको हैकर मिल जाएगा. अगर कोई हैकर आपका पर्सनल डाटा चोरी कर लेता है. तो वह आपको इसके लिए ब्लैकमेल कर सकता है. इसके लिए इंटरनेट पर बहुत से टिप्स और ट्रिक मिल जाएंगे. इन सबके अलावा भी VPN भी आपकी लोकेशन को छुपाने के काम भी आता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको भी VPN के बारे में पूरी Information देंगे.
VPN की फुल फॉर्म Virtual Private Network है. यह एक तरह का नेटवर्क जिसका इस्तेमाल प्राइवेट नेटवर्क और वाईफाई को सिक्योर करने के लिए किया जाता है. यह बहुत ही बढ़िया टेक्निक है. जिसकी मदद से आप अपने पर्सनल डाटा को हैकर से बचाकर कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
VPN सर्विस का इस्तेमाल ज्यादातर ऑनलाइन काम करने वाले ट्रेडर्स, ऑर्गनाइजेशन, गवर्नमेंट एजेंसी और इस तरह के लोग इस्तेमाल करते हैं जो ऑनलाइन बिजनेस करते हैं. ताकि वह अपना डाटा हैकर से बचा कर रख सके और उनके डॉक्यूमेंट लीक ना हो.
Virtual Private Network सभी प्रकार के डेटा को सिक्योर करता है चाहे डाटा इंपॉर्टेंट हो या न हो. VPN का इस्तेमाल कंप्यूटर और मोबाइल दोनो में इस्तेमाल करके डाटा को सिक्योर किया जा सकता है. इसे आप बिना हैक हुए कहीं पर भी डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं. और कोई भी ब्लॉक वेबसाइट ओपन कर सकते हैं.
VPN का काम इंटरनेट पर हमारी डाटा को सिक्योर करना होता है. इसके अलावा ऐसे App से Block वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं अब हम बात करते हैं VPN कैसे काम करता है.
जब हम बिना VPN के मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. तो हमारा डिवाइस लोकल नेटवर्क पर काम करता है. जैसे हम किसी हैकर के द्वारा आसानी से हैक किए जा सकते हैं और इसके अलावा हम हमारे देश में ब्लाक हुई वेबसाइट भी ओपन नहीं कर पाते है और जब आप अपनी डिवाइस को VPN से कनेक्ट करते हैं तो यहां एक स्पेशल नेटवर्क से कनेक्टेड हो जाता है. जिसकी मदद से आप अपने डाटा को Securely कहीं भी भेज सकते हैं और किसी भी Block वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं.
जब डिवाइस VPN से कनेक्ट होता है और हम किसी ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करते हैं तो VPN Block वेबसाइट पर यूजर Request Send करता है और वेबसाइट का सारा डाटा आपके डिवाइस पर दिखा दिया जाता है. जब आपका डिवाइस वेबसाइट की सर्वर पर एक्सेस की रिक्वेस्ट भेजता है तो वहां किसी और IP एड्रेस से Tunneling करके डिवाइस की Information Send करता है जिससे वेबसाइट के सर्वर को देश बदलकर बेवकूफ बना दिया जाता है और आपकी डिवाइस में सारा डाटा Show हो जाता है.
जब आपके और आपके क्लाइंट के बीच में VPN सेटअप जो होता तो एक Encrypted Convert डेटा फाइल को आपके क्लाइंट के पास Send की जाती है जिससे आप का डाटा चोरी होने का खतरा नहीं रहता है और इस तरीके से VPN सिस्टम काम करता है.
उदाहरण के तौर पर Netflix वेबसाइट जब इंडिया में नहीं आई थी तब VPN का यूज करके ही वेबसाइट को एक्सेस किया जा सकता था. क्योंकि इससे सिर्फ US और UK की नेटवर्क पर ही एक्सेस मिलता था. इस वजह से VPN का इस्तेमाल करके हमारे डिवाइस के नेटवर्क का इस्तेमाल दुसरे देश के लोकल नेटवर्क की तरह Show करता था जिससे हम आसानी से किसी भी वेबसाइट को Access कर सकते हैं.
कोई भी बिजनेस हो चाहे छोटा या बड़ा हमें हमेशा सिक्योरिटी के बारे में ही ध्यान रखना चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन नेटवर्क और बिजनेस की सिक्योरिटी के बारे में बात कर रहे हैं. जिसमें हम भी आपको VPN के बारे में जानकारी दी है. अब बात आती है कि VPN को कैसे यूज़ करना चाहिए.
जब भी हम किसी होटल एयरपोर्ट और कॉफी शॉप में कि किसी पब्लिक वाईफाई से इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कोई हैक कर हमारी लोकेशन और हमारे डिटेल और डेटा इसके निकाल सकता है. लेकिन जब हम VPN का यूज़ करते हैं तो VPN सॉफ्टवेयर हमारे डिवाइस के वास्तविक IP एड्रेस को Hide कर देता है जिसे से कोई भी हमें ऑनलाइन ट्रैक नहीं कर सकता है.
बहुत से VPN Service अपने खुद के DNA रिजर्वेशन सिस्टम प्रोवाइड करवाती है. DNS बुक की तरह किसी भी URL को Text To URL में बनाकर कंप्यूटर के समझने लायक बनाती है जैसे कि हमारी वेबसाइट का URL “Hindigyanbook.Com”. जिन लोगों को पास DNS को ट्रैक करने की नॉलेज होती है. वह आसानी से Phishing के जरिये डाटा को आसानी से हैक कर सकते हैं. जब हम VPN का DNA सिस्टम इस्तेमाल करते हैं तो हमारे पास डबल लेयर प्रोटेक्शन हो जाती है और जिससे हमारा डाटा पहले से ज्यादा सिक्योर हो जाता है.
VPN का इस्तेमाल उन लोगों को करना चाहिए जो पर्सनल और प्रोफेशनल डाटा सेफ्टी चाहते हैं जैसे गवर्नमेंट एजेंसी, ऑनलाइन ट्रेडर आदि.
अगर आप Bit Torrent का इस्तेमाल करते हैं तो आप TorGuard और NordVPN जैसी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपको Pear To Pear फाइल शेयरिंग औरBit Torrent शेयरिंग जैसे Feature मिलेंगे.
इन कुछ सालों में VPN सर्विस की Demand बढ़ने की वजह से इन्टरनेट पर इतनी Fake VPN और Work VPN सिस्टम आ गए हैं जिसकी वजह से लोगों को बहुत दिक्कत होती है. अगर आप अपना डिवाइस और अपनी कनेक्शन को सिक्योर करना चाहते हैं. तो आपको सही और अच्छा VPN सिस्टम का यूज़ करना होगा.
VPN सिस्टम का यूज़ करने से पहले आपको उस सॉफ्टवेयर के बारे में नीचे बताए गए बातों को ध्यान में रखते हुए ही इस्तेमाल शुरू करना है.
- Reputation
- Performance
- Type Of Encryption Used
- Transparency
- Ease Of Use
- Support
- Extra Features
सभी VPN सर्विस के लिए आपको Pay नहीं करना होगा. कुछ सॉफ्टवेयर आपको फ्री में इस्तेमाल करने को भी मिलेंगे लेकिन इसमें आपको अनलिमिटेड Features नहीं मिल पाएंगे. अगर आप बेसिक सिस्टम का यूज़ करना चाहते हैं. तो आप Tunnel VPN का यूज़ कर सकते हैं. यह एक फ्री और लिमिटेड VPN को सर्विस सॉफ्टवेयर है.
कुछ VPN सॉफ्टवेयर कंपनी अपने सॉफ्टवेयर जो फ्री में ट्रायल देती है जिनमे आप प्रो फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आपको कंपनी से मनी बैक Guarantees में भी मिलती है जिसे से अगर आपको अपने हिसाब से सॉफ्टवेयर Feature और Safety नहीं मिलती है तो आप कंपनी से मनी बैक रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं. अगर आप ऐसे किसी VPN सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपकी Solid VPN Unlimited सॉफ्टवेयर का यूज कर सकते हैं.
जब आप किसी कंपनी का इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो आप उसकी सर्विस प्रोवाइडर पर विश्वास करते हैं और प्रोवाइडर F सिक्योर जैसे सिस्टम का इस्तेमाल भी करते हैं जिसमें आप बिना सोचे समझे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन जब आप कोई बहुत ही इंपॉर्टेंट फाइल और डॉक्यूमेंट Send करना चाहते हैं तो क्या आप उनके सिक्योर सिस्टम पर विश्वास कर सकते हैं.
मैं कोई Cryptographer तो नहीं हूँ इसलिए मैं आपको यहां नहीं बता सकता की सर्विस प्रोवाइडर कैसे Encryption सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं और दुनिया में 99% लोगों को इसका अंदाजा भी नहीं होता है. लेकिन हम इसके अलावा अपने सिस्टम को प्रोटेक्ट करने के लिए Ad Blocking,
Firewalls, और Kill Switches जैसे सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं ताकि हमारा डाटा सुरक्षित रह सके.
जब भी आप किसी का VPN सर्विस यूज करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले उस कंपनी का प्राइवेसी पॉलिसी और Transparency Path लेना चाहिए. उसके बाद ही उसके VPN सर्विस को यूज़ करना चाहिए. आप VPN सर्विस के लिए Torgaurd का यूज कर सकते हैं. यह बहुत बढ़िया है और Trust-Able VPN सर्विस कंपनी है.
यह याद रखना बहुत जरूरी है कि VPN क्या कर सकता है और क्या नहीं. यहां आपके IP को हाईड तो कर देता है लेकिन इसको कोई न कोई तो IP आगे Show करना होता है. जब आप किसी और नेटवर्क में लोगिन करते हैं तो आपका इंटरनेट कनेक्शन Slow हो जाता है. इसके लिए आप Nord VPN सर्विस का यूज कर सकते हैं. जो एक Specific सर्वर को एक्सेस करने के लिए बहुत ही बढ़िया सॉफ्टवेयर है.
जब हम किसी VPN सर्विस को इस्तेमाल करते हैं तो हमारे सामने कई सवाल होते है जिनको क्लियर करना बहुत जरुरी होता है. जिनमें सबसे फास्ट VPN सर्विस किसकी है यह भी बहुत जरूरी सवाल है जिसका ध्यान हमें रखना चाहिए. जब लोग फ्री VPN का यूज़ करते हैं. उनको कम स्पीड कनेक्शन की बहुत ज्यादा दिक्कत होती है. जिसकी वजह से कई यूजर VPN का यूज़ करना भी बंद कर देता है.
अब हर टाइप के काम के लिए अलग-अलग VPN सर्विस बेस्ट ही जैसे कि अगर आप स्पेशल गेमिंग के लिए VPN का यूज़ करना चाहते हैं. तो NordVPN सर्विस का यूज़ कर सकते हैं. इसमें आपको 4k वीडियो और स्ट्रीमिंग जैसी सुविधा मिलती है और यह एक Trusted VPN सर्विस है जिसका इस्तेमाल आप डाटा ट्रांसफर के लिए कर सकते हैं.
कुछ लोग VPN का इस्तेमाल अपने इंटरनेट की Performance बढ़ाने के लिए भी करते हैं तो उसके लिए आप अलग तरह के सॉफ्टवेयर यूज कर सकते हैं जिसके Pure VPN, IPvanish,और Express VPN ये सभी Best और Trusted VPN सर्विस है. जो आपके इंटरनेट कनेक्शन को Improve करने में मदद करता है. और आपको इसमें हाई बैंडविथ Information भी मिलता है जिससे आपको कनेक्शन में कोई प्रॉब्लम नहीं होती.
Testing के बाद में सबसे Best और Fast VPN हम पुरे VPN लगा सकने के बाद हम आपको Express VPN और IP Vanish इस VPN सर्विस इस्तेमाल करने की सलाह देंगे.
जब भी आप कोई बैंकिंग और कोई बिज़नस अपने फोन से कर रहे हैं तो आप किसी पब्लिक WiFi का इस्तेमाल ना करें. अगर पब्लिक WiFi का यूज कर रहे हैं तो हमेशा VPN सर्विस का इस्तेमाल करें इससे आपको सिक्योरिटी ज्यादा मिलेगी.
हमारे मोबाइल में लगभग हमारा पूरा पर्सनल डाटा होता है और VPN सर्विस का इस्तेमाल अपना डाटा और पर्सनल इंफॉर्मेशन को चोरी होने से के लिए करना चाहिए. इसलिए हम आपको VPN सर्विस इस्तेमाल करने का सुझाव से रहे हैं. आप हर समय VPN सर्विस का इस्तेमाल ना करें. जब आपको कोई पर्सनल डाटा शेयर करना हो या कोई जरूरी डॉक्यूमेंट Send करनी हो तो आप भी VPN सर्विस का इस्तेमाल जरूर करें.
VPN सर्विस आपको एंड्रॉयड और IOS दोनों में मिल जाएगा विंडो फोन के लिए इसके ज्यादा सॉफ्टवेयर नहीं बना हैं क्योंकि Window ज्यादा पॉपुलर नहीं हुए थे. आपको VPN सर्विस ब्लैकबेरी के OS में भी मिल जाएंगे क्योंकि IOS और ब्लैकबेरी OS बिजनेस के लिए सबसे ज्यादा यूज़ होता है. आपको मोबाइल पर फ्री VPN और Paid VPN भी मिल जाएगा.
सभी मोबाइल के लिए एक जैसे VPN नहीं बनाए जाते हैं. कई बार इनकी सर्विस अलग होती है. कई बार इनकी सर्विस भी Different होती है. अगर आप मोबाइल के लिए VPN का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Nord VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर प्राइवेट इंटरनेट एक्सेस जिससे VPN सर्विस का इस्तेमाल करे. Keepsolid और Nord VPN IPhone के लिए सबसे बढ़िया VPN सर्विस है.
- फ्री VPN में आपको कोई पेमेंट करने की जरूरत नहीं है. इसे आप वह सारे Feature इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको एक VPN सॉफ्टवेयर में चाहिए होगी.
- अगर आप कोई ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करना चाहते हैं तो आप VPN एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का यूज कर सकते हैं.
- VPN से आप अपने डेटा को हैकर से सिक्योर कर सकते हैं.
- Paid VPN सॉफ्टवेयर से आपका डेटा और डिटेल ज्यादा सिक्योर हो जाती है.
- Paid VPN में आपको फुल बैंडविथ मिलती है जिससे आप हाई स्पीड से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं.
- अगर आप फ्री VPN सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें बहुत ज्यादा Ad Show होगी.
- VPN सॉफ्टवेयर में आपको लिमिटेड बैंडविड्थ मिलेगी.
- High Confidential डाटा के लिए फ्री VPN का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें आपका डाटा लीक होने के Chance ज्यादा होते हैं.
जब कोई भी VPN सॉफ्टवेयर बनाया जाता है या कोई Antivirus बनाया जाता है तो उस पर बहुत हार्ड वर्क किया जाता है. लेकिन कई बार हमें जो चाहिए होता है वह सॉफ्टवेयर में नहीं मिल पाता है. जैसे मान ले आपको Antivirus यूज़ कर रहे हैं तो वह एक VPN सॉफ्टवेयर की तरह हमें Feature प्रोवाइड नहीं करवा सकते. उदाहरण के तौर पर मान लो आपके पास एक स्मार्टफोन है और एक DSLR कैमरा तो आपके DSLR कैमरा वह काम नहीं कर सकता जो आपका मोबाइल कर सकता है या आपका मोबाइल वह काम उतना परफेक्ट नहीं कर सकता जितना आपका DSLR कैमरा कर सकता है.
sizing: border-box; color: #222222; font-family: "Noto Sans"; font-size: 17px; margin-bottom: 17px; text-transform: capitalize;">
हम VPN का हर समय यूज नहीं करते और करना भी नहीं चाहिए लेकिन इसमें कई ऐसे टूल है जो हमे यूज करना चाहिए जैसे की पासवर्ड मेनेजर और ऑनलाइन बैकअप सर्विस. इसकी वजह से एक VPN सर्विस ज्यादा Effective और Usefull हो जाती है. इसकी ऑनलाइन बैकअप सर्विस का इस्तेमाल हमेशा करना चाहिए क्योंकि अभी जब एक Cyber Attack हुआ था तो 99% लोगों के पास कोई बैकअप नहीं था.
इंटरनेट पर आपको बहुत से ट्रायल फ्री और Paid VPN सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल पर कर सकते हैं तो अब आपको यह तो पता लग गया होगा कि VPN सिस्टम कैसे काम करता है. अब हम आपको मोबाइल और कंप्यूटर में भी VPN सॉफ्टवेयर को कुछ अलग अलग प्रकार है उसके बारे में जानकारी देंगे लेकिन इनके इस्तेमाल से पहले हम आपको कुछ Best VPN सॉफ्टवेयर के बारे में में बता देते हैं.
यह सॉफ्टवेयर आपको ऑनलाइन खरीदना होगा. इसको आप 1 Month,3 Month और 1 Year के लिए खरीद सकते हैं.
यह सॉफ्टवेयर हमने आपको ऊपर भी कोई अलग अलग तरह की जॉब के लिए Recommend किया है.
इसमें आपको 7 Day की मनी बैक गारंटी भी मिलती है जिसमें आप इसको 7 Day तक यूज़ करके देख सकते हैं. और अगर आपको सॉफ्टवेयर पसंद नहीं आता है तो आपके पैसे वापस हो जाएंगे.
तो यह कुछ सॉफ्टवेयर है जिनके बारे में हमने आपको बताया है अब हम आपको VPN सॉफ्टवेयर को कैसे यूज करते हैं इसके बारे में बताएंगे .हम यहां पर आपको दूसरे ट्रायल और फ्री सॉफ्टवेयर के Setup और इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं अगर आप पहली बार VPN का इस्तेमाल कर रहे हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.
कंप्यूटर में VPN को Manually भी स्टेप किया जा सकता है. जिसके लिए आपको एक IP एड्रेस और Username और Password की जरूरत होती है जो कि आपको इंटरनेट पर फ्री में और Payable दोनों तरह के मिल जाएंगे. यहां पर हम आपको सबसे बढ़िया तरीका बता रहे हैं. जिसका यूज करने पर आप अपने डाटा को सिक्योर कर सकते हैं और यह एक फ्री VPN सर्विस है जिसका Opera कंपनी प्रोवाइड करवा रही है.
सबसे पहले आपको अपना कंप्यूटर में Opera का फ्री VPN सॉफ्टवेयर डालना होगा जिसको आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. और डाउनलोड होने के बाद में इंस्टॉल कर सकते हैं.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.