शहर के सिकंदपुर स्टेडियम में बीते 200 दिन के बाद हटा ‘उड़नखटोला’ ट्रक से कड़ी सु’रक्षा में पटना रवाना



बीते 6 माह से जिला प्रशासन सहित जिले के खिलाड़ी के लिए स’रद’र्द बन चुका राज्य सरकार की हेलिकॉप्टर अब आखिरकार ट्रक से पटना भेज दिया गया है। आखिरकार साढ़े 6 महीने बाद सरकार के नुमाइंदों की नींद खुली और नेहरू स्टेडियम में पड़े हुए इस हेलिकॉप्टर को हटा लिया गया।
बता दें कि बीते सोमवार को राज्य सरकार के आदेश पर पटना से मंसूर अलवी के नेतृत्व में ही मेंटेनेंस इंजीनियर की चार सदस्यीय टीम मैदान में पहुंच कर हेलिकॉप्टर के पार्ट्स को खोलना शुरू कर दिया था। बता दें हेलीकॉप्टर को ट्रक के सहारे कड़ी सुरक्षा के बीच पटना के लिए रवाना किया गया, वहीं रास्ते में हेलीकॉप्टर देखने वालों का तांता लगा रहा।बीते लगभग 6 महीने से स्टेडियम में पड़े हेलिकॉप्टर के कारण वहां पूरी तरह से खेलकूद की गतिविधियों पर विराम लग गया था। वहीं दिन रात पुलिस के जवान अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी हेलिकॉप्टर की पहरेदारी कर रहे थे और इस कारण न तो खिलाड़ी और न ही सामान्य लोगों को ही स्वतंत्र रूप से स्टेडियम में जाने-आने की अनुमति थी।







Post a Comment

0 Comments