UrbanClap से पैसे कैसे कमाये [₹40 हजार/माह]

कितना अच्छा होगा कि आप अपने एरिया के 5 किलोमीटर के अंदर पार्ट टाइम जॉब करे। दोस्तों पार्ट टाइम जॉब की फेरिस्त में मैंने आपके लिए आज लाया है Offline Part Time Job,
Image result for urban clap
जिसमें आपको beautician, electrician, plumbing, gardening, fitness & yoga trainer जैसे सैकड़ों पोपुलर जॉब एक ही जगह पर मिल जाएगा।
>>Latest Free Part Time Jobs पाने के लिए Telegram और Youtube पर जुड़े।
इस तरह के जॉब से सबसे बड़ा फायदा है कि आपकी लोकल नेटवर्क strong हो जाएगी, जिसके दम पर आप future में आसानी से काम पा सकते है।
तो अब मैं आपको UrbanClap बारे में बताने जा रहा हूँ, शायद आपने इसका नाम सुना ही होगा, जिसमे आपको सैकड़ों जॉब्स की choice मिल जाएगी। आप इस वैबसाइट के द्वारा अपनी एक सर्विस देने के लिए 400 रुपये से 1 लाख रुपये तक कमा सकते है, बस depend करता है, आप कौनसा जॉब choose करते है।
UrbanClap अपने Professional Personnel को short term training भी दिलाता है, जिसके लिए NSDC के साथ partnership भी की है। ऐसे में आप इससे जुडते है तो अपने Job-skill में expert जरूर बन जाएगें, जो आपकी long growth के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।
अगर ऐसी बात है तो आपको आज ही UrbanClap जॉइन करना चाहिए। इसलिए हम ये guiding विडियो लाये है, जिसमें आप UrbanClap पर Registration, जॉब फाइंड करने से लेकर Payment Received गाइड को जानेंगे।
Then, let’s start
रतन टाटा, Accel group जैसी कंपनी से funded UrbanClap को 1 October 2014 को दो Boston consulting ग्रुप के पूर्व employee अभिराज भाल, वरुण खेतान और पूर्व ट्विटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर राघव चंद्र ने फाउंड किया था।
जो अभी देश के 15 बड़े शहरो में अभी अपनी सर्विस देने के साथ दुबई, आबूधाबी और ऑस्ट्रेलिया में भी सर्विस देने की तैयारी है। वही ये दूसरे phase में भारत के छोटे शहरो में भी expand करने का goal सेट कर रखा है।
UrbanClap पर complete account setup करना थोड़ा लंबा प्रोसैस है, इसलिए आप धैर्य के साथ following steps को फॉलो करे –
1.Urbanclap.com पर visit करे।
2.Menu bar में Become A Professional पर क्लिक करे।
3.New tab में open हुए उसमें अपना Service Category, Mobile no एंटर करे और Sign Up बटन पर क्लिक करे।
अब UrbanClap पर account बन चुका है, पर Profile complete करने के लिए UrbanClap Partner App download करना पड़ेगा।
4.App open करे।
5.OTP process पूरा करे।
6.अब profile पूरा करने के लिए following details एंटर करे-
-Profile Image
-Training Center (इस section में आपको UrbanClap कैसे work कर सकते है, उसकी guiding videos है।)
-Identity Verification (Personal Details, Address, ID upload)
-About Me (Skill, Work Experience, Social Links)
-Award and Certificate Photos (Professional & Education Certificate upload)
-Add your service location (अपनी सर्विस एरिया सेट करे)
-Submit References (अपने पुराने clients या friends से पाने काम के बारे में reviews ले, जो आपके UrbanClap Profile पर show होगा)
-Upload photos of your work (अपने पिछले वर्क या प्रोजेक्ट की फोटो शेयर करे)
इस तरह आपकी प्रोफ़ाइल पूरी हो जाएगी। जिसके बाद UrbanClap टीम आपके Application को review करेगी, जिसके बाद सही पाने के बाद आपको approval मिल जाएगा। जिसकी notification alert सेक्शन में दिख जाएगा.
UrbanClap पर जॉब कैसे Find करे
इस वैबसाइट पर जॉब फाइंड करने के लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं। जब आपकी skill के अनुसार जॉब होगा तो UrbanClap की टीम उसकी notification आपको send कर देगी।
जिसमें customer का नाम, address, service name, google map पर अंकित job location होगा। जिसे accept करने के लिए आपको credits pay करना पड़ेगा।
Actually credits UrbanClap की commission है। जिसकी आप एक इकाई 10रुपये में खरीद सकते है। उसके बाद क्रेडिट pay करके उस जॉब को जॉइन कर सकते है।
तब आप customer के address पर जाकर अपना Job deliver कर सकते है और Online या Cash payment ले सकते है।
तो दोस्तों यह रही UrbanClap से part time job पाने का full guiding, जिससे आप केवल कमाई ही नहीं कर सकते है, बल्कि अपने एरिया में अपने काम को लेकर एक ठोस पहचान बना सकते है, जिससे दम पर आगे भी आसानी से काम पा सकते है। really it’s better for future.तो दोस्तों आपको कैसा लगा यह वीडियो, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए और आपकी कोई शिकायत या suggestion हो तो जरूर mention करे। And now, please share the video.

Share with your world!!


आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Post a Comment

1 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box.