प्रेजेंस ऑफ माइंड (दिमाग की उपस्थिति) का सबसे बड़ा उदाहरण क्या हैं?

एक बार एक लड़का साइकिल से अंडो के ट्रे ले जा रहा था । तभी अचानक से रास्ते में एक पत्थर आ जाने से उसकी साइकिल गिर गई और सारे अंडे टूट गए ।
अब उसके पास भीड़ इकट्ठा होकर वहीं पुराने डायलॉग सुनाने लगी -
"देख कर नहीं चला सकते ?"
"इतना नुकसान करवा लिए ?"
"ध्यान कहा था तुम्हारा ?"

तभी एक बूढ़ा आदमी भीड़ में आकर बोला -
"बेचारा लड़का , अब ये अपने मालिक को क्या जवाब देगा ? मै इसकी यथासंभव मदद कर देता हूं ।"
और उसने 10 रुपए का नोट उस लड़के को पकड़ाया और कहा -
"ये भीड़ ये सभी लोग बहुत अच्छे है , ये तुम्हे डांट जरूर रहे है , पर तुम्हारी मदद भी करेंगे ।"
लड़का भीड़ की तरफ देखने लगा और सभी लोग उसे थोड़े बहुत रुपए देने लगे। अंत में लड़का बहुत खुश हुआ क्योंकि अंडों के कीमत से ज्यादा तो उसने पैसे बटोर लिए थे ।
तभी एक आदमी उसके पास आया और बोला - अगर ये बूढ़ा आदमी यहां ना होता तो कोई तुम्हारी मदद ना करता ।
लड़के ने मुस्कुराकर जवाब दिया - सर , वो बूढ़ा आदमी मेरा मालिक था और ये सारे अंडे उसी के थे ।
इस तरह अपने प्रेजेंस ऑफ माइंड के चलते दुकान के मालिक ने अपना सारा पैसा डूबने से बचा लिया ।

Post a Comment

0 Comments