अब बात करते है कमाई कितनी होती है -
देखिए, ऐप से कमाई पूरे तरीके से आपके ऐप के ऊपर निर्भर रहता है । आप कुछ नहीं से करोड़ों कमा सकते हैं । प्ले स्टोर पे प्रतिदिन हजारों नए ऐप आते है जो कमाई करना तो दूर , 10 बार डाऊनलोड भी नहीं हों पाते ।
पर निराश होने की जरूरत नहीं । अगर आपको लगता है कि आपके पास ऐप बनाने का सामर्थ्य और अद्वितीय विचार है तो आप आज से ही शुरू कर दे क्योंकि सीखने की कोई उम्र नहीं होती ।
तो यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आपका ऐप कैसा है । अगर आप अपने ऐप के ऊपर विश्वास है तो आप थोड़ा और पैसा खर्च कर उसका इंस्टाग्राम फेसबुक आदि पर प्रचार भी करवा सकते है ।
बहुत से 16–17 साल के युवा एंड्रॉयड डेवलपर बनकर आज महीनों के करोड़ों रुपए कमा रहे है इसमें कोई दो राय नहीं । उदहारण के लिए आप बेन पस्टरनैक को ही ले लीजिए । अभी इनके iOS ऐप Monkey को 12 करोड़ रुपए की फंडिंग मिली है ।
पर इस मुकाम पे पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत कुछ त्यागा भी है । जब उनके उम्र के दोस्त उस वक़्त फेसबुक पे व्यस्त थे , पिक्चर देखते थे । तो ये बंदा अपने ऐप डेवलप करने में लगा होता था । और आज न्यू यॉर्क सिटी के सबसे महंगी इलाके के रहता है । और इसके वहीं दोस्त आज इसकी कहानी पढ़ते होंगे ।
तो उम्मीद है आप मेरी बात समझ गए होंगे कि पैसे कमाने के लिए मेहनत तो लगेगी ही - चाहे ऑफलाइन या ऑनलाइन।
पढ़ने के लिए धन्यवाद ,
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.