How to check JioFi Data balance in PC in Hindi – JioFi Data Balance

Image result for jiofi


How to check JioFi Data balance in PC in Hindi – JioFi Data Balance. how to check JioFi data usage in PC? JioFi balance check on computer? how to check JioFi data balance online? how to check JioFi 3 data usage? Computer या PC में JioFi का data balance कैसे check करें? दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे की अभी हमारे भारत देश में सब जगह जिओ छाया हुआ है क्योंकि इसके plan बहुत ही सस्ते होते हैं और साथ ही साथ इसका service भी अच्छा होता है|
जिओ के बहुत ज्यादा user होने के कारण जिओ कंपनी ने तरह तरह के product निकालना शुरू कर दिया जैसे की Jio Mobile, JioFi इत्यादि. JioFi एक Broadband device है जिसका इस्तेमाल एक साथ multiple users को internet connection provide करना होता है| मैंने इसके बारे में पहले ही एक पोस्ट लिख चूका हूँ जिसमें JioFi से related जानकारियाँ दिया है. JioFi क्या है?
बहुत सारे लोग जिनके पास 4G mobile नहीं होता है वे JioFi तो ले लेते हैं लेकिन वे उस JioFi का data usage और data कितना बचा है ये नहीं जान पाते हैं| अगर आपके पास Laptop या Desktop है तो भी आप JioFi का data balance check कर सकते हैं. और यदि आपके पास Android mobile है तो आप simply My Jio apps को अपने mobile में install करें और फिर अपना mobile number register करें उसके बाद आप अपने JioFi का data balance देख सकते हैं|

How to check JioFi Data balance in PC in Hindi?

Data balance हम इसलिए check करते हैं ताकि हमे ये पता चल सके की मेरा अभी data balance कितना बचा हुआ है और उसके हिसाब से फिर हम अपने internet data का इस्तेमाल करते हैं| JioFi के data को हम बिना mobile या laptop के नहीं देख सकते हैं क्योंकि JioFi एक device होता है जो की केवल internet connection provide करने का काम करता है इसमें हमें कुछ दीखता नहीं है मतलब की इसमें किसी भी प्रकार का screen नहीं लगा हुआ होता है|
Mobile के लिए My jio apps available है जिसके द्वारा आप अपने JioFi के सारे settings को देख सकते हैं जैसे Data balance कितना बचा है, कब recharge हुआ है, कब recharge का expiry date है इत्यादि| लेकिन यदि आपके पास मोबाइल नहीं होता है तो आप सोचने लगते हैं की JioFi data balance कैसे चेक करें? दोस्तों इसका भी उपाय है. तो चलिए मैं बताता हूँ की जो काम mobile से होता था उसको computer के द्वारा कैसे perform करें| यह function आपके mobile में भी काम करेगा यदि आप My jio apps install नहीं करना चाहते हैं तो आप इस process को follow कर सकते हैं|
इस पोस्ट में जो हम process बताने जा रहे हैं उसके लिए आपको अपने laptop में किसी भी प्रकार का apps या software install करने की जरुरत नहीं है| तो चलिए देखते हैं की JioFi Data balance कैसे check करें:

JioFi Data Balance Checking

Step 1: सबसे पहले आप अपने computer, laptop या mobile में किसी भी web browser को open कर लें जैसे की Google chrome, UC browser
Step 2: अब उसके बाद Jio.com के official website पर जाएँ| Click here for Jio.com
Step 3: अब आपको सबसे ऊपर Right side में Sign in का option show होगा, जिस पर आपको click करना है|
Step 4: अब आपके सामने login page शो होगा जिसमें आपसे Jio ID और password enter करने को कहा जायेगा, लेकिन यह step आपको नहीं करना है, आपको निचे दिए गए Login with other options में से कोई एक option select करना है| एक बात का हमेशा ध्यान रखें की निचे दिए गए option में से वैसे ही option को select करें जो आपके पास है| मैं यहाँ पर JioFi Data Balance check करने का तरीका बता रहा हूँ इसलिए मैं यहाँ पर JioFi select कर रहा हूँ|
Step 5: अब आपको अपना Jio नंबर enter करना है| Enter करने के बाद Generate OTP पर click करना है|
Step 6: अब आपके registered mobile number पर (जो की आपने Jio सिम लेते समय register करवाया था) एक OTP जायेगा जिसे enter करके Verify करना होगा
Step 7: आप जैसे ही verify करेंगे तो आपके सामने आपका Data balance इत्यादी सब show होने लगेगा|

Post a Comment

0 Comments