जिन लोगों को आईआईटी(IIT) /एनआईटी(NIT) से बीटेक (B.Tech) करने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती वह क्या करते हैं?

मुझे मालूम है इनमें से कुछ लोगों को नौकरियां मिलीं थीं लेकिन यह ये बताने के लिए है कि इन सर्वश्रेष्ठ संस्थानों से निकले बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती।
वे एक्टिंग में चले जाते हैं-
अमोलो पराशर(IIT दिल्ली)
सेम ऑडियंस पे सेम ट्रिक नहीं चलती(टीवीएफ़ ट्रिपलिंग 2)
जीतेन्द्र कुमार(IIT खड़गपुर)
कैसे करोगे इस ज़ालिम दुनिया का सामना?(TVF कोटा फैक्ट्री)
दीपक मिश्रा(IIT बॉम्बे)
बद्री(IIT बॉम्बे)
मुर्दे उड़ने लगे
राजनीति:-
स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर जी(IIT बॉम्बे)
अरविन्द केजरीवाल(IIT खड़गपुर)
केंद्र सरकार की गलती है जी!
बेस वादक:-
राहुल राम(IIT कानपुर)
कॉमेडियन:-
विपुल गोयल(IIT बॉम्बे)
बिस्वा कल्याण रथ(IIT खड़गपुर)
यदि आप मुझे मज़े करने के लिए कहें, तो मैं लगातार 3 दिन सोऊंगा!
पियूष शर्मा(IIT बॉम्बे)
लेखक/निर्देशक-
बिस्वापती सरकार(IIT खड़गपुर)
लेखक-
चेतन भगत(IIT दिल्ली)

ज़रूरी नहीं हर आईआईटी/एनआईटी का छात्र मिरक्रोसॉफ़्ट में नौकरी ही करे, कुछ आपको मनोरंजन भी दे सकते हैं।
धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments