Paytm को इसकी Parent Company (मालिक) “One97 Communication Limited” द्वारा अगस्त 2010 को एक Online Mobile Recharge Website के रूप Launched किया गया था. लेकिन, आज Paytm एक Payment Bank बन गया है.
Paytm द्वारा Paytm Wallet की सुविधा भी उपलब्ध करवायी जाती है. जिसके माध्यम से आप Online Recharge, Bill Payments, Ticket Booking जैसे कार्यों को मिनटों में घर बैठे-बैठे कर सकते है.लेकिन, कुछ लोग जानकारी न होने के कारण Paytm द्वारा उपलब्ध इन Free Services का पूरा और सही फायदा नही ले पाते है.
आप भी Paytm Wallet का सही तरह से उपयोग कर सके. इसलिए हमने Paytm Mobile Wallet App को Use करने से संबंधित कुछ Tutorials Create किए है. ये Paytm Tutorials Hindi भाषा में तैयार किए गए है. ताकि आप अपनी भाषा हिंदी में Paytm को इस्तेमाल करना सीख सके.
हमे उम्मीद है कि आप Paytm Tutorials को पढकर आसानी से Paytm को इस्तेमाल करना सीख जाऐंगे.
तो देर किस बात की है? हमने नीचे Paytm Tutorials को क्रम से दिया है. आप जिस Paytm Service के बारे में सीखना चाहते है. उस Service के Tutorial पर Click कर सकते है.
अपना Paytm Lesson चुनिए
- Paytm क्या है? – What is Paytm?
- Paytm App को Download और Install करना.
- Paytm Wallet पर अपना नया खाता (Account) बनाना.
- Paytm Account में पैसा डालना.
- Paytm से भुगतान करना और पैसे भेजना.
- Paytm से भुगतान स्वीकार करना.
- Paytm से अपने बैंक अंकाउट में पैसे भेजना.
- Paytm Postcard क्या है और इसे कैसे भेजते है?
- Paytm Wallet का KYC Verification कैसे करवाएं?
- Paytm Payments Bank क्या है और इसमे नया खाता कैसे खुलवाएं?
- Paytm Password Reset करने का आसान तरीका
- Paytm PostPaid क्या है इसकी पूरी जानकारी
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.