युवाओं के लिए 10 बेहतरीन करियर ऑप्शंस निम्न हो सकते हैं -
1.मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर- भारत के युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है। इसके लिए युवा के पास अच्छा प्रोग्रामिक कौशल ,मोबाइल ऐप विकास का बुनियादी ज्ञान ,विश्लेषणात्मक सोच और विचार और डिजाइन का ज्ञान होना आवश्यक है। भारत ही नहीं विश्व में यह तेजी से उभरता हुआ करियर है जिसमें युवा अपना भविष्य बना सकता है ।
2. डिफेंस सर्विसेज -अगर युवा अपने जीवन में जल्दी ही कामयाबी हासिल करना चाहता है और देश के लिए कुछ करने का जज्बा है तो वह भारतीय जल ,थल और वायु सेना से जुड़ सकता है। इसके लिए युवा का शारीरिक रूप से स्वस्थ व फिट होना आवश्यक है।
3. लेखन - अगर किसी युवा की दिलचस्पी लेखन में है तो वह इस क्षेत्र में आ सकते हैं। हां इतना जरूर है कि इस क्षेत्र में सफलता के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अलावा युवा के पास काल्पनिक क्षमता होने के साथ-साथ चीजों को परखने का गुण भी होना आवश्यक है ।
4. सॉफ्टवेयर डेवलेपर - अगर कोई युवा कुछ नया और अलग करना चाहता है तो वह इस क्षेत्र में करियर बना सकता है ।इस क्षेत्र में जाने से पूर्व युवा को कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है ।जिसमें कोडिंग डिकोडिंग ,प्रोग्रामिंग एंड डिजायनिंग के अलावा युवा के पास मैनेजमेंट की अच्छी स्कील आवश्यक है ।
5. चार्टर्ड अकाउंटेंट - आजकल यह तेजी से बढ़ता हुआ करियर ऑप्शन है ।आज कल की दुनिया में टैक्स बैंकिंग, फाइनेंसियल गाइड, एडवाइस आदि जरूरी चीजें है और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट इसके बारे में विस्तार से लोगों को समझा सकता है। तो इस क्षेत्र में भी युवा अच्छा करियर बना सकता है।
6. फार्मिंग -अगर युवा उन्नत तरीके से व वैज्ञानिक तरीके से फार्मिंग करें तो यह काम गाँव और शहरों में रहने वाले युवा, जिनके पास पैतृक जमीन बहुत है उनके लिए एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है ।इसके लिए युवा को कठिन परिश्रम के साथ साथ खेती के लिए ट्रेनिंग होना भी आवश्यक है ताकि वह उन्नत तरीके से खेती कर अपना भविष्य बना सकें ।
7. एक्टिंग सिंगिंग और डांसिंग में करियर - अगर किसी युवा के पास इन तीनों चीजों का टैलेंट है तो वह इन क्षेत्रों में जाकर नाम और पैसा कमा सकता है। इसके लिए युवा के पास अभिनय का ,गाने का,तथा डांस करने का हुनर होना जरूरी है।
8. फ्रीलांसर के रूप में करियर - अगर किसी युवा के पास खुद का कुछ हुनर है तो वह घर बैठे ही राइटिंग ट्रांसलेशन, ग्राफिक्स, डिजाइन ,SEO, ,डिजिटल मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग , टीचिंग ,वीडियो ,एनीमेशन म्यूजिक एंड वीडियो के द्वारा लाखों कमा सकता है।
9. सरकारी क्षेत्र में करियर - युवा सरकारी क्षेत्र की भर्तियों जैसे रेलवे, बैकिंग, पुलिस, कलेक्टर आदि के लिए भी तैयारी कर इनमें अपना भविष्य बना सकता है।
10. खुद के हुनर के अनुसार व्यवसाय चुनकर भी युवा करियर बना सकता है।
चित्र स्त्रोत - गूगल
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.