अगर हिंदी ब्लॉग पर रोज का 5000 का ट्रैफिक है, तो एक दिन में कितनी कमाई संभव है?

मैं खुद एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और डिजिटल मार्केटिंग में काम भी करता हूँ। मेरा यह जवाब मेरे अपने अनुभव पर आधारित है।
अगर किसी हिंदी ब्लॉग वेबसाइट पर प्रतिदिन 5000 का ट्रैफिक आता है तो वह बेहद ख़राब हालत में भी महीने के 90 डॉलर कमा लेगी। 90 डॉलर के हिसाब से लगभग 5500 रुपये की कमाई हो जायेगी हर महीने। ये आंकड़े मैं ख़राब CPC के आधार पर बता रहा हूँ जैसे - 0.01, 0.02, 0.03 । अगर ब्लॉग पर आने वाली CPC 0.04 से 0.05 तक है तो आप महीने के 150 डॉलर कमा लेंगे अर्थात महीने के 9000 रुपये।
सामान्य लेखन पे, जैसे कहानी , कविता , संपादकीय , विश्लेषण , फ़िल्मी , राजनीति , समाज , शिक्षा..अदि पर आधारित विषयों के लिए CPC 0.01, 0.02, 0.03 तक बनी रहती है इसलिए ऐसे ब्लॉग पर बहुत अधिक ट्रैफिक होने का भी फायदा नहीं मिल पाता। हालांकि ब्लॉग के पुराने होने के साथ साथ CPC में कुछ परिवर्तन देखा जा सकता है।
अगर आपका लेखन कमर्शियल और बाज़ारी विषयों पर है जैसे - ईकॉमर्स , मोबाइल , कंप्यूटर , सॉफ्टवेयर , स्वास्थ , मेडिकल , ऑटोमोबाइल , फैशन , ब्यूटी , इलेक्ट्रिकल एप्लायंस , शेयर मार्किट , म्यूच्यूअल फण्ड , इन्शुरन्स , बैंकिंग , गैजेट्स , ट्रेवल , होटल , रिसोर्ट , हॉलिडे , टूरिस्ट डेस्टिनेशन , फ्लाइट , एयरलाइन्स , शिप..आदि पर, CPC 0.05 से अधिक प्राप्त होने की उम्मीद होती है। कई बार तो ऐसे विषयों पर CPC दो अंकों में चली जाती है 0.10, 0.11, 0.14 या इससे भी अधिक आ सकती है जो कि ब्लॉग की गुणवत्ता पर निर्भर है।
मेरी बात समझें,
गूगल एडसेंसे से बड़ा पैसा कमाने के लिए आपको उन विषयों पर लिखना होगा जिनपर मार्केटिंग और एडवरटाइजमेन्ट ज्यादा होता है। प्रतिदिन आप टीवी पर प्रचार देखते होंगे, गौर से देखें की दिनभर में कैसे कैसे विषयों पर प्रचार आते हैं। क्या बेचना चाह रही हैं कंपनियां, क्या खरीदना चाह रहा है कस्टमर, क्या मांग रहा है कंस्यूमर ? अगर आप इतनी समझ रखते हुए हिंदी ब्लॉग लेखन करेंगे तो आपकी CPC दो अंकों में आयेगी। दो अंकों में CPC आने की वजह से आपकी कमाई महीने के 20,000 के ऊपर चली जायेगी जो समय के साथ आगे चलकर 50,000 के आंकड़े को भी पार कर लेगी।
गूगल एडसेंसे कैसे CPC तय करता है ?
- ब्लॉग हिंदी है या अंग्रेजी
- ब्लॉग कितने वर्ष पुराना है
- ब्लॉग कितना विश्वसनीय है
- ब्लॉग पर प्रतिदिन या महीने कितने पाठक हैं
- ब्लॉग की डोमेन अथॉरिटी क्या है
- ब्लॉग का कंटेंट किन विषयों पर है
- ब्लॉग पर रीडर एंगेजमेंट कितना है
- ब्लॉग कंटेंट में वीडियो , टेक्स्ट , इमेज , वॉइस का भी इस्तेमाल है या नहीं
- ब्लॉग कंटेंट यूनिक है या स्पिन करके लिखा है
- ब्लॉग कंटेंट कितने शब्दों का है
हिंदी हो या अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं से अच्छी CPC प्राप्त करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। गूगल बड़ी CPC तभी आपको देगा जब आपका ब्लॉग बड़े पैमाने का हो।
बातें और भी हैं, हर बात का विवरण देना संभव नहीं किन्तु मैंने आपके प्रश्न का जवाब दे दिया है। हिंदी ब्लॉग्गिंग से भी अच्छा पैसा बनाया जा सकता है पर कैसे वो आप जान गए होंगे।
धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments