देखिए बचपन से ही हमें सिखाया जाता है कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है। अर्थात यदि आप मन लगाकर किसी भी कार्य में मेहनत करते हैं तो उस क्षेत्र में आपको सफलता मिलना निश्चित है।
अब आते हैं टेक्निकल गुरुजी नामक चैनल चलाने वाले गौरव चौधरी जी के बारे में….
गौरव चौधरी जोकि टेक्निकल गुरुजी नामक युटुब चैनल चलाते हैं, आज भारत के सबसे बड़े टेक्निकल यूट्यूबर बन चुके हैं। आज से लगभग 2 साल पहले इन्होंने अपने चैनल की शुरुआत की थी।
आज से लगभग 2 साल पहले हम में से बहुत ही कम लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते थे। लेकिन उन्हीं दिनों जियो ने मार्केट में अपनी एंट्री मारी, और एंट्री भी ऐसी थी कि बाकी सभी सेल्यूलर नेटवर्क वाले जिओ के बहुत पीछे हो गए। इसका सबसे बड़ा फायदा यूट्यूब को हुआ।
इसी बीच गौरव चौधरी ने भी जमकर अपने युटुब चैनल पर वीडियोस अपलोड किए। इन्होंने दिन रात मेहनत करके रोजाना वीडियो बनाया और इन्होंने लगभग सभी टॉपिक्स को जो उस समय जरूरी थे कवर किया। जिस कारण यूट्यूब ने इन्हें बहुत तेजी से रन करना शुरू कर दिया। उस समय कोई भी ऐसा हिंदी यूट्यूब चैनल नहीं था जो हिंदी में हमें इतने सारे टॉपिक पर जानकारियां दे सके। आज भी आप उनके यूट्यूब चैनल के कुछ वीडियोस को देखेंगे जो उन्होंने शुरुआती दौर में बनाए थे, इन वीडियो को देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा सीधे-सीधे इंटरनेट पर सर्च करके जो भी जानकारियां सबसे पहले मिलती थी उन्हीं को रिकॉर्ड करके डाल दिया जाता था। हालांकि इसमें भी काफी मेहनत लगती है, कोई भी व्यक्ति पेट से सीख कर कुछ भी नहीं आता। इंटरनेट का ही सहारा लिया और इंग्लिश में सभी चीजें खोज कर उनका हिंदी अनुवाद करके दर्शकों के सामने सरलता पूर्वक पेश कर दिया।
इधर जियो के सस्ते होने के कारण या यूं कहें शुरुआती दौर में फ्री होने के कारण लोगों ने खूब जमकर यूट्यूब देखा। जिस कारण टेक्निकल गुरुजी चैनल ही नहीं अन्य कई ढेर सारे चैनल लाखों-करोड़ों व्यूज पाने लगे। यूट्यूब पर एक समय ऐसा आया कि दुनिया का सबसे ज्यादा व्यू इंडिया से आने लगा। और इसी कारण यूट्यूब को अपने एल्गोरिदम में कई ढेर सारे बदलाव भी करने पड़े। इस कारण कई यूट्यूब उसको बहुत ज्यादा नुकसान भी सहना पड़ा। हालांकि टेक्निकल गुरुजी उस समय तक काफी आगे निकल चुके थे।
तो यही है उनके सफलता का राज……
यह तो रही मेरी बात आप बताइए आप क्या सोचते हैं?
अपना समय देखकर या लेख पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका शुक्रिया…!
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.