क्या हम ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं? कैसे?

Internet पर Money Earn करना अब उतना कठिन नहीं रहा जब मेने 2019 में यह website launch की थी तब मुझे इसका मालूम नहीं था मे अपने Projects share करने के लिए यह किया था कुछ महीने पहले ही मेने Google Adsense के लिए apply किया और में आपको भी बता रहा हूँ अपनी Personal Website पर Google Adsense Earning का सबसे बढ़िया तरीका है यदि आपका कोई Youtube channel है तो आप अपनी video को monetize कर सकते है






Google adsense क्या है Hindi में :-
Simple भाषा में समझें तो Google Adsense  एक Google का ही Advertisement Program है जो किसी भी websites के लिए Earning के काम आता है यह अन्य बड़ी-छोटी कम्पनियों के Advertisement यानि प्रचार करने का ठेका ले कर उनसे पैसे लेता है और फिर उन कंपनियों या उनके Products के Posters को लगाने के लिए जगह देखता है

जो उसे मिलती है Video पर और Website पर यह Video और Website बनाने वाले को पैसे देकर उस कम्पनी का Poster या ad Video और website पर लगता है
आप अच्छी तरह समझ गए होंगे की Adsense कैसे Work करता है और किसके लिए काम आता है
Google Adsense को 2003 में Launch किया गया और फिर यह 2014-15 में Hindi support करने लगा
Adsense से Earning कैसे होती है
Google Adsense Cost Per Click Advertisement Program है यानि किसी Poster या ad जो हमारी Website पर लगा है उस पर हमारी website पर आने वाला Visitor Click करता है तब हमारी Earning होती है उस click पर मतलब ये है की Google Adsense से मिलने वाले ad को सिर्फ लगाने भर से earning नहीं होगी इसके लिए हमारी website पर आने वाले visitor को Google Adsense के ad पर click भी करना होगा
Google Adsense in hindi :-
Visitor Google Adsense के ad पर click क्यों करेगा :-
  • हमारी website पर लगा Google Adsense का ad , Visitor के search किये गए history से related लिया जाता है
  • जब visitors किसी shoping site पर जाते है और iphone search करते है तो यह google को पता चल जाता है और वह कुछ time तक उन visitor के लिए हमारी website पर iphone का ad दिखायेगा जिसकी कीमत उसके द्वारा shopping site पर देखे गए iphone से कम होगी और ऐसा देखते ही वह हमारी website पर लगे Google Adsense के ad पर click करेगा
  • यानि Adsense सामने वाले के interest से ही ad show करता है जिससे वह click करता है
Google Adsense से एक Click पर कितनी Earning होती है

Post a Comment

0 Comments