सरकारी नौकरी मिल पाना आजकल कठिन क्यों हो गया है?

सरकारी नौकरी आजकल ना मिल पाने के कई प्रमुख कारण हैं।
  1. जनसंख्या: आजकल लोगों को सरकारी नौकरी ना मिल पाने का प्रमुख कारण जनसंख्या भी है। जिस तरह से देश की जनसंख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। उतने ही लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी कम होते जा रहे हैं।
  2. रिजर्वेशन: लोगों को सरकारी नौकरी ना मिल पाने का प्रमुख कार्य रिजर्वेशन भी है। जनरल कास्ट के लोगों को सरकारी नौकरी पाने के लिए दूसरी कास्ट के लोगों से अधिक मेहनत करनी पड़ती है। रिजर्वेशन में अन्य कास्ट के लोगों के लिए कुछ प्रतिशत सीटें पहले से ही रिजर्व होती हैं।
  3. भ्रष्टाचार: अभी भी बड़े पद पर बैठे हुए अधिकारी सरकारी नौकरी देने के लिए पैसों की मांग करते हैं। इस वजह से जो लोग गवर्नमेंट जॉब पाने के सही हकदार हैं। वह इससे वंचित रह जाते हैं।
  4. काबिलियत की कमी: दोस्तों वैसे तो भारत में काबिलियत की कोई कमी नहीं है। लेकिन फिर भी आजकल का युवा मोबाइल लैपटॉप की तरफ अपना ध्यान ज्यादा रखता है। इस वजह से वह गवर्नमेंट जॉब पाने के लिए उतनी अच्छी पढ़ाई नहीं कर पाता है।
  5. शादी की चिंता: दोस्तों आजकल लड़की के मां-बाप ही चाहते हैं कि हमारी लड़की का रिश्ता उस लड़के से हो जिसकी गवर्नमेंट जॉब है इस वजह से सभी लड़के गवर्नमेंट जॉब की तरफ ज्यादा भागते हैं और इससे सबके लिए गवर्नमेंट जॉब पाना काफी कठिन हो गया है।
दोस्तों अंत में मैं तो यही कहना चाहूंगा कि आजकल के युवाओं को अपने लिए रोजगार का अवसर खुद तलाशना चाहिए। गवर्नमेंट जॉब पाने के अलावा भी कहीं ऐसे काम है। जिन्हें कर कर वह अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments