लोग हार्दिक पांड्या का मजाक क्यों बना रहे हैं?

हार्दिक पांड्या,
किसी अमीर बाप की औलाद नहीं है,
किसी की चापलूसी करके छोटा मोटा नेता नहीं बना है।
क्रिकेटर है,
ऐसे मुल्क से जहाँ हर घर में दो क्रिकेट एक्सपर्ट और एक बल्ला पाया जाता है। जहाँ कितने ही प्लेयर को सिर्फ इसलिए मौका नहीं मिल रहा है क्योंकी जगह ही नहीं है टीम में। तिहरा शतक मारने वाले करुण नायर तक को टीम से बाहर बैठना पड़ता है।
उस देश में एक आम सा लड़का आईपीएल खेलता है, देश के लिए खेलता है और अपने खेल को इस लेवल तक लेकर जाता है कि टीम मैनेजमेंट उसकी चोट के ठीक होने का इंतजार कर रही है।
कुछ दिन पहले हार्दिक पांड्या का ऑपरेशन हुआ, मरीजों वाले कपड़े पहने हुए हार्दिक ने एक सेल्फी ली जिसमें उनकी कलाई पर एक घड़ी बंधी हुई थी। हार्दिक का पोज़ देखकर ही लग रहा था कि उन्होंने जानबूझ कर घड़ी दिखाने की कोशिश की है।किसी के कमेंट का रिप्लाई करते हुए हार्दिक ने उस घड़ी की कीमत भी बताई थी, उतनी कीमत में एक घड़ी की दुकान खुल सकती है।
नए साल पर हार्दिक ने एक फोटो पोस्ट की और अपनी मुहब्बत का पब्लिकली ऐलान किया। अगले दिन उन्होंने दुबई में एक याट पर नताशा को प्रपोज कर दिया।
नताशा बहुत गोरी है,
और हार्दिक काले है।
इस बात से इन दोनों को कोई दिक्कत नहीं है पर देश की एक बड़ी आबादी को दिक्कत है उन्होंने शायद बिना फिल्टर के सेल्फी तक क्लिक नहीं की होगी।
मज़ा लेना ट्रोल करना ग़लत नहीं है, ज्यादा सीरियस दुनिया बहुत बोरिंग हो जाएगी पर ऊपर वाले ने इतनी अक्ल तो दी ही होगी कि किस बात का मजाक बनाना है किस बात का नहीं।
भाई?
हार्दिक किस हिसाब से आपको नताशा के लायक नहीं लगता
बॉडी देखो बन्दे की,
फिट है हर लिहाज से,
कपड़े अच्छे पहनता है,
और सब से बड़ी बात अपने पैसों की पहनता है।
सिर्फ रंग काला होने से आप कैसे डिसाइड कर ले रहे है कि
हार्दिक को जोड़ी सही नहीं है नताशा के साथ?
आप ऐसे समझिए,
हार्दिक ने मेहनत के
पैसे बनाए,
उसके बाद लड़की पसंद की है और फिर दुनिया में डंके की
चोट पर बता रहा है की ये है मेरी पसंद।
मजाक उड़ाने वाले तो घर में अपनी पसंद की सब्जी भी नहीं
बनवा सकते।
और ये कहाँ कि सोच है कि लड़की सुंदर है मॉडल है तो लड़के
में उसे सिर्फ पैसा ही दिखा होगा?
मतलब हार्दिक के पास इतनी अक्ल नहीं है कि वो ये पहचान पाए,
उसके लिए उसे आपसे सलाह लेनी चाहिए।
अबे रंग वंग से ऊपर उठो,
जिसको जो सही लगता है वो करता है।

Post a Comment

1 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box.