ऐसा कौन सा घोटाला है ,जो भारत में खूब होता है लेकिन उसकी जानकारी किसी को नहीं है ?

वैसे तो हमसब अपने समान्य जीवन में रोज ऐसे कई उदाहरण देखते है जहाँ हमें MRP(अधिकतम खुदरा मूल्य) से अधिक पैसे ले लिया जाता है।
अगर आप कभी स्प्राइट,कोक या पेप्सी खरीदने अपने नजदीकी स्टोर में जाएंगे तो आप कभी गौर कीजियेगा,वो अक्सर फ्रिज चार्ज बताकर वास्तविक मूल्य से ज्यादा हमसे ले लेते हैं।
आइये मैं आपको खुद की एक कहानी सुनाता हूँ।जब मैं पटना से अपने घर की ओर जा रहा था ये उस समय की बात है।आप स्टेशन पर रेलवे मंत्रालय द्वारा स्थापित वाटर कार्नर देख सकते हैं।
आप यहाँ देख सकते हैं कि 1लीटर पानी की कीमत ₹5 है और अगर आप बोतल के साथ लेते है तो ₹8 है। पर यहाँ सभी व्यक्ति 10 रु. दिए जा रहे थे और उन्हें चेंज 2 रु. भी नहीं दिए जा रहे थे।
जब हम भी वहां लेने पहुंचे तो मैंने 10 रु. दिया और उन्हें प्रेमपूर्वक पूरा पैसा रख लिया।फिर मैंने उससे पूछा कि “भाई,कितना हुआ?” तो वो कहने लगा की भाई 10 रु. हुए और सब तो आपके सामने ही देकर गए हैं।फिर मैंने उसे बोतल रिटर्न कर दिया और IRCTC के आउटलेट से एक ‘रेल नीर’ ले लिया।
फिर मैं भी कहाँ चुप रहने वाला था मैंने भी एक ट्वीट किया हमारे माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी को।
अगर हम चाहते तो हम ₹10 में भी ये बोतल ले सकते थे।लेकिन तभी जब इसपर अंकित मूल्य 10 रु. होता।
“अगर आपको भी भविष्य में कभी भी कहीं भी ऐसा लगे कि गलत हो रहा है तो स्वयं आगे बढिए”।

Post a Comment

0 Comments