गूगल क्रोम को तो आप उपयोग करते ही होंगे। लेकिन इस उत्तर में बताए गए हैक्स को जानने के बाद क्रोम आपको ओर ज्यादा बेहतर लगने लगेगा।
चलिए आज बात करते हैं कुछ गूगल क्रोम हैक्स की—
हैक 1— टैब्स को आसानी से स्विच करें:
आम-तौर पर हम क्रोम में कई सारे टैब खोलकर रखते हैं, लेकिन उन्हें स्विच करने में काफ़ी परेशानी आता है। इस हैक की मदद से आप टैब्स को आसानी से आपस में स्विच कर सकते हैं।
वर्तमान टैब से, अगले टैब पर आने के लिए एड्रेस बार* पर दाएँ से बाएँ स्वाइप करें। पिछले टैब पर आने के लिए बाएँ से दाएँ स्वाइप करें।
इसे कैसे करना है, यह आप इस चित्र में देख सकते हैं—
इसके अतिरिक्त अगर आप इस एड्रेस बार से नीचे की ओर स्वाइप करते हैं, तो सभी खुले टैब्स देख सकते हैं।
*एड्रेस बार या टूल बार= सबसे ऊपर वाला वह भाग जहाँ वेबसाइट का पता लिखा होता है।
हैक 2— डेस्कटॉप साईट:
कई सारी वेबसाइट पीसी पर तो अच्छे से चलती हैं पर स्मार्टफ़ोन में नहीं। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि कोई वेबसाइट फोन पर भी उसी तरह खुले, जैसी पीसी में होती है। इसके लिए इन स्टेप्स पर ध्यान दें—
स्टेप 1: वेबसाइट को ओपन कर लें, उदाहरण के लिए मैंने
की वेबसाइट खोली है। अब सबसे ऊपर टूलबार में दायीं ओर दिख रही '
तीन डॉट्स' पर टैप करें।
स्टेप 2: अब जो मेन्यू खुले, उसमें Desktop site के विकल्प पर टैप करके इसे सक्रिय कर दें।
बधाईयाँ! अब आपका क्रोम, 'पीसी वाला क्रोम' बन चुका है।
हैक 3— वेबसाइट में कोई भी शब्द या वाक्य ढूँढें:
कई बार हमारा सामना ख़राब तरीके से डिजाईन की गई वेबसाइटों से होता है। इस तरह की वेबसाइटों में अपने पसन्द की चीज खोजना टेढ़ी खीर साबित होता है।
इसका अच्छा उदाहरण है।
तो अगर आप किसी भी वेबसाइट में कोई ख़ास शब्द या किसी वाक्य को ढूँढना चाहते हैं, तो निम्नलिखित चरणों को ध्यान से पढ़ें—
स्टेप 1: वेबसाइट खोल लें और ऊपर टूलबार में दायें कोने में दिख रही 'तीन डॉट्स' पर टैप करें। जो मेन्यू खुले उसमें 'Find in page' पर टैप करें।
स्टेप 2: अब आप देख सकते हैं कि उस पेज में कितनी जगह वह शब्द या वाक्य है। अगले/ पिछले शब्द पर जाने के लिए 🔼 या 🔽 पर टैप करें।
हैक 4— टैप टू सर्च:
क्रोम के अन्दर आप किसी शब्द को बिना नया टैब खोले भी गूगल पर सर्च कर सकते हैं। इसे 'टैप टू सर्च' फीचर नाम दिया गया है। यह इस तरह काम करता है—
किसी भी शब्द पर जब तक होल्ड करें, जब तक वह सेलेक्ट न हो जाए। जैसे ही वह सेलेक्ट हो जाता है तभी सबसे गूगल के लोगो के साथ 'बैकड्रॉप' दिखाई देगा।
जैसे-ही आप इसपर टैप करते हैं या इसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करते हैं, तो आप बिना नए टैब खोले उसके बारे में जानकरी पा सकते हैं।
'टैप टू सर्च' को सक्रिय कर इसका इस्तेमाल कैसे करें, यह समझने के लिए स्टेप्स देखें—
स्टेप 1: 'तीन डॉट्स' पर टैप करें, जो मेन्यू खुलती है उसमें 'Settings' को चुनें। 'Settings' का विकल्प आपको इस मेन्यू में थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर मिलेगा।
स्टेप 2: अब 'Sync and Google services' पर टैप करें।
स्टेप 3: अब जो स्क्रीन सामने आये उसमें, सबसे नीचे वाले विकल्प 'Tap to search' पर टैप करें।
स्टेप 4: इसके बाद 'On' के सामने वाले स्विच पर टैप करके इसे सक्रिय कर दें।
हैक 5— बन्द किये गए टैब्स फिर से खोलें:
कई बार हमसे गलती से कोई टैब बंद हो जाता है और कई बार तो गलती से क्रोम ही बंद हो जाता है।
तो अगर आप चाहते हैं कि हाल-ही में बंद किये गए टैब्स फिर से खुल जाएँ, तो शॉर्टकट Ctrl + Shift + T का इस्तेमाल करें।
चित्र—
इससे आप उस सेशन में बंद किये गए टैब्स को एक-एक करके, इस शॉर्टकट के इस्तेमाल से एक बार फिर खोल सकते हैं।
हैक 6— किसी भी टैब की हिस्ट्री देखें:
क्रोम में आप किसी टैब की भी हिस्ट्री देख सकते हैं। बार जिस टैब की हिस्ट्री देखनी हो उसमें आकर, back वाले बटन पर राईट-क्लिक करें।
इससे आप देख सकते हैं कि आपने कौन-कौन सी वेबसाइट उस टैब में खोली थी।
हैक 7— किसी वेबसाइट को बिना खोले ही उसमें सर्च करें:
गूगल क्रोम में आप कुछ वेबसाइटों को बिना खोले ही उसमें कुछ सर्च कर सकते हैं।
ऐसा करने के लिए एड्रेस बार में उस वेबसाइट का एड्रेस टाइप करें और Tab दबाकर उन कीवर्ड्स को टाइप करें, जिन्हें आप उस ववेबसाइट में खोजना चाहते हैं। उदाहरणार्थ—
स्टेप 1: मैं youtube.com टाइप करके Tab बटन प्रेस करता हूँ।
स्टेप 2: अब वह सामग्री टाइप करिए, जो आप यूट्यूब में ढूँढना चाहते हैं।
परिणाम आपके सामने है:
हैक 8— पेज अपने आप नीचे/ ऊपर स्क्रॉल करें:
यह गूगल क्रोम का एक ख़ास फीचर है, जिसकी मदद से आप बिना माउस या कीबोर्ड के हाथ लगाये; अपने-आप पेज को स्क्रोल होने दे सकते हैं।
चित्र स्रोत—
इसे सक्रिय करने के लिए माउस के स्क्रॉल बटन को क्लिक करें। अब माउस से पॉइंटर को ऊपर या नीचे करें। जिस गति से आप इसे ऊपर/ नीचे करेंगे उतनी ही स्पीड से पेज स्क्रॉल होगा।
बोनस— कुछ अन्य टिप्स और फीचर्स:
- किसी भी पेज को आसानी से रिफ्रेश करने के लिए 'Pull to Refresh' जेसचर का इस्तेमाल करें।
यह जेसचर टूलबार से नीचे से (जहाँ फिलाहल माइक्रोसॉफ्ट का logo है) से नीचे की ओर स्वाइप करने से काम करता है।
- ऑफलाइन होने पर डाइनो वाला गेम खेलें:
बस डाइनो पर टैप करें या पीसी उपयोगकर्ता Space दबाएँ और यह चल पड़ेगा अपनी अनंत राह पर!
- पीसी यूजर्स नया टैब open करने के लिए शॉर्टकट Ctrl + T का इस्तेमाल करें।
- अगर आप चाहते हैं कि जो आप सर्च करें और वेबसाइट open करें; उसकी हिस्ट्री रिकॉर्ड न हो, तो Incognito Mode का इस्तेमाल करें।
- किसी लिंक को अगले टैब में खोलने के लिए, उस लिंक पर Ctrl के साथ क्लिक करें अर्थात् Ctrl + Left Click शॉर्टकट का इस्तेमाल करें।
इस उत्तर को पढ़ने हेतु अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद!
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.