क्या आप कुछ WhatsApp हैक्स बता सकते हैं जो मेरे काम आ सकें?

व्हाट्सएप दुनिया के सबसे लोकप्रिय चैट मैसेंजर्स में से एक है। इसकी लोकप्रियता का एक कारण इसके कुछ बेहतरीन फीचर भी हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ 6 शानदार व्हाट्सएप हैक्स के बारे में—
हैक 1: क्वालिटी में बिना कटौती किये फोटो भेजें:
अगर आप व्हाट्सएप पर किसी को एक फुल एचडी फोटो भी भेजते हैं तो दूसरे व्यक्ति को वह फोटो एचडी में नहीं मिलता!
जैसे-ही आप कोई फोटो सेंड करते हैं तो व्हाट्सएप डेटा स्पेस बचाने के लिए फोटो के साइज को कॉम्प्रेस (छोटा) कर देता है, जिससे फोटो की क्वालिटी पर बुरा असर पड़ता है।
अगर आप चाहते हैं कि आप जो फोटो किसी को भेज रहें है उसकी क्वालिटी ऑरिजिनल ही रहे (खासकर HD फोटोज, वॉलपेपर्स आदि) तो एक साधारण से हैक का प्रयोग करें।
Step 1: किसी फोटो को सेंड करने के लिए Gallery ऑप्शन के बजाए Document वाले विकल्प पर टैप करें और जो फोटो आपको भेजना है उसे सेंड कर दें।
Step 2: अब जो नयी विंडो सामने आये उसमें Browse other docs… पर टैप करें और से वह इमेज, विडियो या ऑडियो फाइल भेज दें।

हैक 2: व्हाट्सएप के फॉर्मेटिंग फीचर्स:
व्हाट्सएप में कुछ साधारण वर्ड-फॉर्मेटिंग फीचर्स भी हैं। इनकी मदद से आप चैट को और भी मजेदार बना सकते हैं। ये कुल-मिलाकर 6 फॉर्मेटिंग फीचर्स हैं—
1. अगर आप किसी शब्द या वाक्य के शुरू में और बाद में * (एस्टरिस्क) लगाते हैं, तो वह शब्द या वाक्य बोल्ड (गहरा) हो जाता है।
ध्यान रहे— * और शब्द के बीच में खाली जगह नहीं होनी चाहिए।
2. किसी शब्द या वाक्य के शुरू में और बाद में _ (लो-लाइन) लगाने पर वह शब्द या वाक्य इटैलिक (तिरछा) हो जाता है।
3. किसी शब्द या वाक्य के शुरू में और बाद में ~ (टिडल) लगाने पर वह शब्द या वाक्य बीच में से कट जाता है।
ध्यान दें— व्हाट्सएप में शब्द या वाक्य को अंडरलाइन करने का फीचर नहीं है।
4. व्हाट्सएप में एक अलग तरह का इफ़ेक्ट भी है जिससे इंग्लिश फॉण्ट बदल जाता है। इसे मोनोस्पेस फॉण्ट कहते हैं।
किसी शब्द या वाक्य के शुरू में और बाद में ``` (तीन ग्रेव एक्सेंट) लगाने पर शब्द या वाक्य का फॉण्ट साधारण से मोनोस्पेस में बदल जाता है।
ध्यान रहे— मोनोस्पेस फॉण्ट के लिए आपको तीन ग्रेव एक्सेंट (```) लगाने हैं न कि तीन उद्धरण चिह्न (''')।
आप चाहें तो इन इफेक्ट्स को आपस में मिला भी सकते हैं—
4. बोल्ड तथा इटैलिक का मिश्रण।
5. बोल्ड तथा स्ट्राइकथ्रू का मिश्रण।
6. इटैलिक तथा स्ट्राइकथ्रू का मिश्रण।

हैक 3: व्हाट्सएप कॉल हैक:
अगर आप अपने किसी व्हाट्सएप से किसी व्यक्ति को कॉल करते हैं और कॉल स्क्रीन पर Calling शब्द लिखा आता है; तो इसका मतलब यह है कि जिसे आप कॉल कर रहें हैं वह उस समय ऑफलाइन है।
और यदि वहां Ringing शब्द लिखा आता है तो इसका अर्थ है कि वह व्यक्ति ऑनलाइन है।
यह हैक आपकी काफी मदद कर सकता है। अगर किसी को कॉल करने के 5 सेकंड बाद भी Calling लिखा आता है तो फोन को कट कर दें क्योंकि वह ऑफलाइन होने के कारण कॉल नहीं उठा पाएगा।

हैक 4: किसी भी चैट को गोपनीय बनाएं (hide करें):
आप व्हाट्सएप में अपनी चैट को छुपा भी सकते हैं! ऐसा करने के लिए अग्रलिखित स्टेप्स को फॉलो करें—
Step 1: जिस भी व्यक्ति की चैट hide करनी हो, उसे लॉन्ग-प्रेस करके सेलेक्ट करें। सेलेक्ट करने के बाद ऊपर दाएं कोने में जो तीन डॉट नज़र आ रही हैं, उसपे टैप करें।
Step 2: अब जो मेन्यु खुलती है, उसमें सबसे ऊपर वाले विकल्प Archive chat का चयन करें।
अब आपकी चैट आर्काइव हो गयी है, अगर आप चाहते हैं कि यह वापस आ जाए तो सभी कॉन्टेक्ट्स में जाकर उस व्यक्ति को कुछ सेंड कीजिए (या वह आपको कुछ भेजता है) तो यह चैट फिर से दिखाई देने लगेगी।

हैक 5: चैट इनफॉर्मेशन:
यह जाने के लिए कि आपकी चैट को आमुक व्यक्ति ने किस समय पढ़ा या किस समय यह मैसेज उसके पास पहुंचा, निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें—
Step 1: जिस भी चैट के बारे में जानकारी लेनी हो, उस मेसेज को लॉन्ग-प्रेस करके सेलेक्ट कर लें। सेलेक्ट होने के बाद ऊपर दाएं कोने पर जो तीन डॉट नज़र आ रही हैं, उसपे टैप करें।
Step 2: अब जो मेन्यु सामने आये, उसमें से Info विकल्प पर टैप करें।
अब आप यहाँ देख सकते हैं कि यह मैसेज किस समय पहुंचा और किस समय उस व्यक्ति ने इसे पढ़ा था।

हैक 6: अपना लास्ट सीन छुपाएँ:
आप चाहें तो यह भी नियंत्रित कर सकते हैं कौन-कौन यह जान सकते हैं कि आखिरी बार आप व्हाट्सएप पर कब एक्टिव थे (या आप लास्ट सीन को पूरी तरह छुपा भी सकते हैं), कौन-कौन आपका स्टेटस देख सकते हैं आदि। आइए देखें कैसे—
Step 1: टॉप-राईट कार्नर पर जो तीन डॉट नज़र आ रही हैं, उसपे टैप करें। जो मेन्यू सामने आये उसमें Settings का चयन करें।
Step 2: अब Accounts आप्शन को चुनें।
Step 3: अब आपको Privacy आप्शन चुनना है।
और अब आप यह नियंत्रित कर सकते हैं कौन आपके बारे में क्या जान सकता है!
जैसे— अगर आप चाहते है कि आपका लास्ट-सीन कोई न देखे तो Last seen वाले आप्शन पर टैप करके Nobody पर टैप कर दें।
ध्यान दें— अगर आपने Last seen में Nobody विकल्प को चुना तो आप भी किसी और का लास्ट-सीन नहीं देख सकते हैं।
गोपनीयता की दृष्टी से कुछ चित्र धुंधले कर दिए गए हैं।

Post a Comment

3 Comments

  1. अच्छी जानकारी दी है आपने खास कर के text formatting वाली।

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद! अश्वनी शर्मा (Ashwani Sharma) जी

    ReplyDelete
  3. Every information is interesting 👍👍

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.