किसी भी इमेज का बैकग्राउंड हटाने के लिए सबसे सटीक मोबाइल एप्प कौन सा है?

यहाँ मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसकी सहायता से आप सेकंडों में किसी भी इमेज का बैकग्राउंड हटा सकते हैं। जहाँ आपको बस कोई फोटो अपलोड करना है और यह वेबसाइट उसका बैकग्राउंड अपने आप हटा देगी।
यह वेबसाइट है: remove.bg
वैसे तो बेहतर तरीके से बैकग्राउंड हटाने के लिए फोटोशोप जैसे इमेज-एडिटिंग टूल्स सर्वश्रेष्ठ हैं। लेकिन मुझे निजी तौर पर इस वेबसाइट के परिणाम भी काफी संतोषजनक लगे।
इसे उपयोग करने के लिए आपको किसी तरह के सॉफ्टवेयर के ज्ञान की आवश्यकता नहीं है। बस फोटो अपलोड कीजिये और बैकग्राउंड हटाये हुए फोटो को डाउनलोड कीजिये।

किसी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएं, आइये जानते हैं—
Step 1: अपने पसंदीदा ब्राउज़र में remove.bg वेबसाइट को ओपन करें।
Step 2: अब ‘Upload Image’ विकल्प पर क्लिक/ टैप करें
Step 3: अपनी गैलरी से उस फोटो को सेलेक्ट कर लें, जिसका आप बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं।
Step 4: अब आप अपनी बिना बैकग्राउंड की फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह आप अपने फोटोज का बैकग्राउंड हटा सकते हैं। उम्मीद है आपको यह पसंद आया होगा। अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद! 

Post a Comment

0 Comments