आज कल मार्केट में आने वाले लगभग सभी मोबाईल फोन टाइप सी यूएसबी पोर्ट के साथ आ रहे हैं। टाइप सी को समझने के लिये हमें पहले पुराने माइक्रो यूएसबी पोर्ट को समझना होगा। माइक्रो यूएसबी पोर्ट की बनावट "टाइप सी" से भिन्न होती है। इसमें हम प्लग को सिर्फ एक तरफ लगा सकते हैं। वहीं टाइप सी पोर्ट की बात की जाये तो इसमें हम प्लग को किसी भी तरफ से लगा सकते हैं।

- यानी अगर आप अंधेरे में अपना फोन को चार्ज पर लगा रहे हैं तो प्लग आसानी से लग जायेगा, वहीं माइक्रो यूएसबी में ऐसा नहीं था।
- माइक्रो यूएसबी पोर्ट यूएसबी वर्जन 2.0 को सपोर्ट करता है। यदि हम इसमें ओटीजी का प्रयोग करते हैं तो केवल यूएसबी 2.0 समर्थित डिवाईसेज का प्रयोग ही कर पायेंगे। और यदि हमारा स्मार्टफोन टाइप सी सपोर्ट करता है तो उसमें हम यूएसबी 3.0 सपोर्ट करने वाले हाई स्पीड पेन ड्राईव, हार्ड ड्राईव प्रयोग कर सकते हैं।
- आजकल बाजार में ज्यादातर नये पेनड्राइव 3.0 तकनीक पर काम करने वाले आ रहे हैं जिनकी रीड/राईट गति यूएसबी 2.0 से काफी अधिक होती है।
- यूएसबी टाइप सी पोर्ट भविष्य में आने वाले सभी डिजिटल उपकरणों में देखने को मिलेगा, वर्तमान में प्रयोग होने वाले यूएसबी पोर्ट जो हमें कम्प्यूटर, लेपटॉप, डीवीडी प्लेयर, सेट टॉप बाक्स, टीवी, म्यूजिक प्लेयर आदि में देखने को मिलता है उसकी जगह आने वाले समय में टाइप सी पोर्ट ले लेगा।

- बात फोन को चार्ज करने की करें तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि फोन में कौन सा पोर्ट है। चाहे माइक्रो यूएसबी हो या टाइप सी यूएसबी। टाइप सी यूएसबी पोर्ट इसलिये विशेष है क्योंकि यह नॉर्मल यूएसबी पोर्ट का अगला वर्जन है और इसमें ज्यादा फीचर दिये गये हैं।
- उम्मीद है आपको जवाब पसंद आया होगा।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.